आप यदि अपने लुक को स्टाइलिश के साथ रिच दिखाना चाहती हैं तो आप खुशी कपूर के साड़ी स्टाइल से आइडिया ले सकती हैं। इसमें आप एकदम ग्रेसफुल लगेंगी।
Image credits: instagram
Hindi
1. हल्की चमकीली साड़ी
आप अपने सिम्पल लुक में छा सकती हैं। ऐसे में आप खुशी कपूर सी हल्की चमकीली साड़ी कैरी कर सकती हैं। इससे आपका लुक एलीगेंट लगेगा।
Image credits: instagram
Hindi
2. सिम्पल बॉर्डर कोसा साड़ी
इन हाउस फंक्शन में आप खुशी कपूर सी हल्की गोल्डन बॉर्डर वाली कोसा साड़ी स्टाइल कर सकती हैं। इससे आपके लुक को चार चांद लग जाएंगे।
Image credits: instagram
Hindi
3. पतली बॉर्डर साड़ी
सहेली की शादी पार्टी में आप पतली बॉर्डर वाली साड़ी स्टाइल कर सकती हैं। इससे आपका लुक स्टाइलिश के साथ रिच भी दिखेगा। इस तरह की साड़ी शॉप्स पर कम दाम में मिल जाएगी।
Image credits: instagram
Hindi
4. एम्ब्रॉयडरी नेट साड़ी
एम्ब्रॉयडरी वाली नेट साड़ी भी स्टाइल की जा सकती हैं। इस तरह की साड़ी आप ऑफिस पार्टी में पहन सकती हैं। आपका लुक देखकर पार्टी में हर कोई आपकी तारीफ करेगा।
Image credits: instagram
Hindi
5. छोटे डॉट्स वाली साड़ी
छोटे डॉट्स वाली हैवी बॉर्डर साड़ी आप वेडिंग फंक्शन में स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी में आपका लुक एकदम खिला-खिला दिखेगा।