ऑफिस में हर रोज क्या पहनें, ये सबसे बड़ी टेंशन होती है। आप कम पैसों में फैशन बरकरार रखना चाहती हैं तो 500 रु में वाली मिलने प्रिंटेड कुर्ती सेट चुनें। ये बहुत शानदार लुक देती हैं।
चेक सलवार सूट सोबर लुक के लिए बेस्ट होते है। कुछ सिंपल ढूंढ रही हैं तो इसे चुनें। ऑनलाइन-ऑफलाइन 500 रु तक ये मिल जायेंगे। जिसे आप सिल्वर ज्वेलरी संग स्टाइल कर सकती हैं।
प्लाजो कुर्ती सेट कंफर्ट के साथ लुक भी कमाल का देता है। आप इसे वी नेक या राउंड नेक पर खरीदें। इसकी कलर और बहुतेरी वैरायटी आपको 500-700 रुपए तक आराम से मिल जायेंगी।
अफगानी सलवार सूट का मौसम फिर से लौट आया है। आप ऑफिस में बेसिक से हटकर कुछ पहनना चाहती हैं तो इसे बढ़िया विकल्प नहीं मिलेगा। आप 500-1000 रु तक इसे खरीद सकती हैं।
प्रिंटेड ए लाइन सलवार सूट अफॉर्डेबल होने के साथ लुक भी बहुत शानदार देते हैं। मिनिमल और कुछ सिंपल चाहिए तो रेडीमेड ऐसे सूट खरीदें। साथ में मैचिंग हैवी इयररिंग्स पहनना न भूलें।
गर्मियों की शुरुआत होने वाली है। ऐसे में कॉटन सलवार सूट तो आपके पास होना चाहिए। ये दुपट्टा और विदाआउट दुपट्टा भी मिल जायेंगे। आप इन्हें 500-1000 रु आराम से खरीद सकती हैं।
फैंसी+स्टाइलिश कॉटन नेट सलवार सूट बहुत प्यारे लगते है। आप इसे पार्टी के अलावा किसी भी फंक्शन में पहन सकती हैं। साथ में मैचिंग चोकर या फिर सिल्वर ज्वेलरी जरूर कैरी करें।