Hindi

हर दिन नया लुक ! Office के लिए 500 रु में चुनें Trendy Salwar Suit

Hindi

प्रिंटेड कुर्ती सेट

ऑफिस में हर रोज क्या पहनें, ये सबसे बड़ी टेंशन होती है। आप कम पैसों में फैशन बरकरार रखना चाहती हैं तो 500 रु में वाली मिलने प्रिंटेड कुर्ती सेट चुनें। ये बहुत शानदार लुक देती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

चेक सलवार सूट

चेक सलवार सूट सोबर लुक के लिए बेस्ट होते है। कुछ सिंपल ढूंढ रही हैं तो इसे चुनें। ऑनलाइन-ऑफलाइन 500 रु तक ये मिल जायेंगे। जिसे आप सिल्वर ज्वेलरी संग स्टाइल कर सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

प्लाजो-कुर्ती सेट

प्लाजो कुर्ती सेट कंफर्ट के साथ लुक भी कमाल का देता है। आप इसे वी नेक या राउंड नेक पर खरीदें। इसकी कलर और बहुतेरी वैरायटी आपको 500-700 रुपए तक आराम से मिल जायेंगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

अफगानी सलवार सूट

अफगानी सलवार सूट का मौसम फिर से लौट आया है। आप ऑफिस में बेसिक से हटकर कुछ पहनना चाहती हैं तो इसे बढ़िया विकल्प नहीं मिलेगा। आप 500-1000 रु तक इसे खरीद सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

ए लाइन सलवार सूट

प्रिंटेड ए लाइन सलवार सूट अफॉर्डेबल होने के साथ लुक भी बहुत शानदार देते हैं। मिनिमल और कुछ सिंपल चाहिए तो रेडीमेड ऐसे सूट खरीदें। साथ में मैचिंग हैवी इयररिंग्स पहनना न भूलें।

Image credits: Pinterest
Hindi

कॉटन सलवार सूट

गर्मियों की शुरुआत होने वाली है। ऐसे में कॉटन सलवार सूट तो आपके पास होना चाहिए। ये दुपट्टा और विदाआउट दुपट्टा भी मिल जायेंगे। आप इन्हें 500-1000 रु आराम से खरीद सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

कॉटन नेट सलवार सूट

फैंसी+स्टाइलिश कॉटन नेट सलवार सूट बहुत प्यारे लगते है। आप इसे पार्टी के अलावा किसी भी फंक्शन में पहन सकती हैं। साथ में मैचिंग चोकर या फिर सिल्वर ज्वेलरी जरूर कैरी करें। 

Image credits: Pinterest

बहू को देख सास कहेंगी Wow, पहनें खुशी कपूर सी स्टाइलिश+रिच लुक साड़ी

बेकार नहीं पुरानी CD, इस तरह बनाएं अमेजिंग होम डेकोर आइटम

बॉस की बर्थ डे पार्टी में लगेंगी ग्रेसफुल,चुनें प्रियंका मोहन सी साड़ी

सास-ससुर की होगी खूब बड़ाई! बहू की विदाई के लिए चुनें 6 हैवी लाल साड़ी