जले हुए बर्तन सिल्वर जैसा जाएगा चमक, अपनाएं ये ट्रिक्स
Other Lifestyle Jan 31 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:freepik
Hindi
डिटर्जेंट और गरम पानी
गरम पानी में डिटर्जेंट डालकर बर्तन भिगो दें। इसके 1 घंटे बाद स्क्रब करें। इससे जला हुआ दाग हट जाएगा। बर्तन पहले की तरह चमक उठेगा।
Image credits: freepik
Hindi
टमाटर का पेस्ट
अगर घर का बर्तन जला हुआ हो तो जले हुए हिस्से पर टमाटर का पेस्ट लगाएं। 30 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर रगड़कर उसे धो दें। बर्तन की चमक वापस लौट आएगी।
Image credits: Freepik
Hindi
कोला ड्रिंक
जले हुए बर्तन में कोला डालें और उबालें। 10 मिनट तक बर्तन को फिर उसमें छोड़ दें। इसके बाद स्क्रब करें। ला में मौजूद एसिड जले हुए हिस्से को ढीला कर देता है।
Image credits: social media
Hindi
आलू के छिलके
जले हुए बर्तन को आलू के छिलके के साथ पानी में उबालें। फिर इसे ठंडा होने दें। स्क्रब और डिशशॉप की मदद इसे साफ करें। यह बर्तन की खोई चमक को वापस ला देगा।
Image credits: Getty
Hindi
राख और नींबू
बर्तन पर थोड़ी राख छिड़कें और नींबू के टुकड़े से रगड़ें। यह पुराने जमाने का तरीका जिद्दी दाग हटाने के लिए कारगर है। राख और नींबू मिलकर जिद्दी दाग को साफ कर देते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
विनेगर और नमक
विनेगर और नमक का घोल तैयार करें। इसे जले हुए हिस्से पर लगाकर 20 मिनट छोड़ दें। फिर स्क्रब करें। इसके बाद डिश शॉप लगाकर बर्तन को साफ करें।