जले हुए बर्तन सिल्वर जैसा जाएगा चमक, अपनाएं ये ट्रिक्स
Hindi

जले हुए बर्तन सिल्वर जैसा जाएगा चमक, अपनाएं ये ट्रिक्स

डिटर्जेंट और गरम पानी
Hindi

डिटर्जेंट और गरम पानी

गरम पानी में डिटर्जेंट डालकर बर्तन भिगो दें। इसके 1 घंटे बाद स्क्रब करें। इससे जला हुआ दाग हट जाएगा। बर्तन पहले की तरह चमक उठेगा।

Image credits: freepik
टमाटर का पेस्ट
Hindi

टमाटर का पेस्ट

अगर घर का बर्तन जला हुआ हो तो जले हुए हिस्से पर टमाटर का पेस्ट लगाएं। 30 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर रगड़कर उसे धो दें। बर्तन की चमक वापस लौट आएगी।

Image credits: Freepik
कोला ड्रिंक
Hindi

कोला ड्रिंक

जले हुए बर्तन में कोला डालें और उबालें। 10 मिनट तक बर्तन को फिर उसमें छोड़ दें। इसके बाद स्क्रब करें। ला में मौजूद एसिड जले हुए हिस्से को ढीला कर देता है। 

Image credits: social media
Hindi

आलू के छिलके

जले हुए बर्तन को आलू के छिलके के साथ पानी में उबालें। फिर इसे ठंडा होने दें। स्क्रब और डिशशॉप की मदद इसे साफ करें। यह बर्तन की खोई चमक को वापस ला देगा।

Image credits: Getty
Hindi

राख और नींबू

बर्तन पर थोड़ी राख छिड़कें और नींबू के टुकड़े से रगड़ें। यह पुराने जमाने का तरीका जिद्दी दाग हटाने के लिए कारगर है। राख और नींबू मिलकर जिद्दी दाग को साफ कर देते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

विनेगर और नमक

विनेगर और नमक का घोल तैयार करें। इसे जले हुए हिस्से पर लगाकर 20 मिनट छोड़ दें। फिर स्क्रब करें। इसके बाद डिश शॉप लगाकर बर्तन को साफ करें।

Image credits: social media

GF कहेगी मेरा सोना बाबू, Valentine पर दें ये Minimalist Gold Bracelet

पैर में नहीं चुभेगी चांदी की बिछिया, चुनें 6 मजबूत+ स्टाइलिश डिजाइन

150₹ की Mustard Kurti करेगी कमाल, Basant Panchami पर यूं लगें बेमिसाल

हर दिन नया लुक ! Office के लिए 500 रु में चुनें Trendy Salwar Suit