अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड को वैलेंटाइन डे पर गोल्ड में कुछ देना चाहते हैं, तो चेन डिजाइन का ब्रेसलेट उसके लिए बनवाएं। जिसमें बीच में एक एमराल्ड स्टोन भी लगा हुआ है।
वैलेंटाइन डे पर अपनी गर्लफ्रेंड के लिए आप इस तरह से एक छोटे से बो डिजाइन वाला ब्रेसलेट 1.5 ग्राम में बनवा सकते हैं, जिसके आजू-बाजू पतली सी चेन दी हुई है।
पतली सी चेन में अमेरिकन डायमंड के स्टोंस वाला एक राउंड शेप का ब्रेसलेट भी आप अपनी गर्लफ्रेंड को वैलेंटाइन डे पर गिफ्ट कर सकते हैं।
वैलेंटाइन डे के मौके पर इस तरह के हार्ट शेप का डोरी वाला ब्रेसलेट भी आप अपनी गर्लफ्रेंड को गिफ्ट कर सकते हैं, जिसमें आप उसके या अपने नाम का इनिशियल लेटर ऐड करवाएं।
मिनिमलिस्ट ब्रेसलेट में आप 1.5 से 2 ग्राम में इस तरीके का मून डिजाइन का ब्रेसलेट भी बनवा सकते हैं, जिसके आजू-बाजू बिल्कुल पतली सी चेन दी गई है।
इविल आई ब्रेसलेट का चलन इन दिनों बहुत ज्यादा है। ऐसे में आप डेढ़ से 2 ग्राम गोल्ड में इस तरीके का पतला सा इविल आई ब्रेसलेट भी अपनी गर्लफ्रेंड के लिए लें।
अगर आपकी गर्लफ्रेंड को कुछ डेलिकेट पहनना पसंद है, तो इस तरीके से चेन डिजाइन के ब्रेसलेट में अलग-अलग प्रकार के स्टोन, लॉक और की पैटर्न के चार्म्स आप डलवा सकते हैं।