पैर में नहीं चुभेगी चांदी की बिछिया, चुनें 6 मजबूत+ स्टाइलिश डिजाइन
Hindi

पैर में नहीं चुभेगी चांदी की बिछिया, चुनें 6 मजबूत+ स्टाइलिश डिजाइन

डबल लेयर चांदी की बिछिया
Hindi

डबल लेयर चांदी की बिछिया

चांदी बिछिया के तार को नीचे से दबाया जाता है ताकि वो उंगली में फिट हो जाए। कई बार तार आगे-पीछे हो जाते हैं और बिछिया चुभ जाती है। डबल लेयर चांदी बिछिया पहन फंकर्टेबल महसूस करेंगी।

Image credits: pinterest
डिजाइनर सर्कल चांदी बिछिया
Hindi

डिजाइनर सर्कल चांदी बिछिया

दो लेयर के बीच स्पाइरल डिजाइन वाली चांदी बिछिया दिखने में खूब लगती हैं। डिजाइनर सर्कल चांदी बिछिया पहन आप पैरों को सुंदर दिखा सकती हैं।

Image credits: pinterest
फ्लोरल डिजाइन थ्री लेयर बिछिया
Hindi

फ्लोरल डिजाइन थ्री लेयर बिछिया

आप पैरों को सजाने के लिए फ्लोरल डिजाइन थ्री लेयर बिछिया पहन सकती हैं। ये अलग-अलग साइज में आती हैं और आसानी से पैर की उंगली में फिट हो जाती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लोरल नग चांदी बिछिया

स्पाइरल डिजाइन की चांदी बिछिया में ऊपर की तरफ नग से फूल के डिजाइन बनाएं गए हैं। चूंकि बिछिया नीचे से खुली नहीं होती है इसलिए चुभने की समस्या नहीं होती। 

Image credits: pinterest
Hindi

लीफ डिजाइन चांदी बिछिया

पैरों में चांदी की बिछिया की यूनिक डिजाइन चाहिए तो लीफ डिजाइन चांदी बिछिया चुन सकती हैं। ये भी मजबूत और टिकाऊ होती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

प्लेन डबल लेयर बिछिया

आप प्लेन डबल या ट्रीपल लेयर चांदी बिछिया से पैर सजाएं और उन्हें मजबूती दें।

Image credits: pinterest

150₹ की Mustard Kurti करेगी कमाल, Basant Panchami पर यूं लगें बेमिसाल

हर दिन नया लुक ! Office के लिए 500 रु में चुनें Trendy Salwar Suit

बहू को देख सास कहेंगी Wow, पहनें खुशी कपूर सी स्टाइलिश+रिच लुक साड़ी

बेकार नहीं पुरानी CD, इस तरह बनाएं अमेजिंग होम डेकोर आइटम