चांदी बिछिया के तार को नीचे से दबाया जाता है ताकि वो उंगली में फिट हो जाए। कई बार तार आगे-पीछे हो जाते हैं और बिछिया चुभ जाती है। डबल लेयर चांदी बिछिया पहन फंकर्टेबल महसूस करेंगी।
दो लेयर के बीच स्पाइरल डिजाइन वाली चांदी बिछिया दिखने में खूब लगती हैं। डिजाइनर सर्कल चांदी बिछिया पहन आप पैरों को सुंदर दिखा सकती हैं।
आप पैरों को सजाने के लिए फ्लोरल डिजाइन थ्री लेयर बिछिया पहन सकती हैं। ये अलग-अलग साइज में आती हैं और आसानी से पैर की उंगली में फिट हो जाती हैं।
स्पाइरल डिजाइन की चांदी बिछिया में ऊपर की तरफ नग से फूल के डिजाइन बनाएं गए हैं। चूंकि बिछिया नीचे से खुली नहीं होती है इसलिए चुभने की समस्या नहीं होती।
पैरों में चांदी की बिछिया की यूनिक डिजाइन चाहिए तो लीफ डिजाइन चांदी बिछिया चुन सकती हैं। ये भी मजबूत और टिकाऊ होती हैं।
आप प्लेन डबल या ट्रीपल लेयर चांदी बिछिया से पैर सजाएं और उन्हें मजबूती दें।