Hindi

पैरों में सजाएं 6 फैन्सी जूतियां, सहेलियों का मांगकर पहनने का करेगा मन

Hindi

ट्रेंड में फैन्सी जूतियां

इन दिनों फैन्सी जूतियां का ट्रेंड चल रहा है। इस तरह की जूतियां ट्रेडिशनल या फिर सिम्पल आउटफिट के साथ भी कैरी किया जा सकता हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

1. हैवी वर्क जूतियां

फेस्टिव सीजन में हैवी वर्क जूतियां आप सलवार सूट या फिर साड़ी के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की जूतियां मार्केट में आसानी से मिल जाएंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

2. मल्टी कलर जूतियां

इन दिनों मल्टी कलर जूतियों का ट्रेंड भी खूब है। इस तरह की जूतियों को ऑफिस आउटफिट के साथ पहना जा सकता है। ये सिम्पल और सोबर लुक देंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

3. घुंघरू लगी जूतियां

घुंघरू लगी जूतियां यंग गर्ल्स की फेवरेट हैं। वे इस तरह की जूतियों को इन हाउस मैरिज फंक्शन या फिर कॉलेज इवेंट में स्टाइल कर सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

4. एम्ब्रॉयडरी वाली जूतियां

एम्ब्रॉयडरी वाली जूतियां भी खूब पसंद की जाती हैं। इस तरह की जूतियां ऑफिस के अलावा कॉलेज जाने वाली लड़कियां भी पहन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

5. बारीक मोती जड़ी जूतियां

बारीक मोतियों से जड़ी जूतियां भी पैरों को सोबर लुक देती हैं। इस तरह की जूतियां छोटे-मोटे इन हाउस फंक्शन में स्टाइल की जा सकती हैं। ये जूतियां भी शॉप्स पर कम दामों में अवेलेबल हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

6. हैंड प्रिंटेट जूतियां

हैंड प्रिंटेट जूतियां भी इन दिनों मार्केट में खूब मिल रही हैं। यंग गर्ल्स खासकर कॉलेज जाने वाली लड़कियां इस तरह की जूतियां पहनना पसंद करती हैं।

Image credits: pinterest

सोना-चांदी भी होगा फेल, बसंत पंचमी पर पहनें Artificial Jewellery

2M. सैटिन कपड़े से बनवाएं प्लीटेड स्कर्ट, 500 में मिलेगा डिजाइनर लुक

हैवी नहीं सादगी में दम ! 1k की प्रिंटेड साड़ी से पाएं क्लासी अंदाज

मचल जाएगा पिया का जिया, 45+ पत्नी पहनें शिल्पा शेट्टी सी डिजाइनर ड्रेस