सोना-चांदी भी होगा फेल, बसंत पंचमी पर पहनें Artificial Jewellery
Other Lifestyle Jan 31 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Instagram
Hindi
झुमका, मांग टीका और कंगन
चाहिए बसंती की तरह खूबसूरती तो सूट के साथ पहनें ये खूबसूरत कंगन, मांगटीका और प्यारा सा मांगटीका आप चाहें तो मांग टीका स्कीप भी कर सकते हैं, इसके बिना भी आप बसंत की बहार लगेंगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
एंब्राल्ड चोकर और इयररिंग सेट
बसंत की बहारी बसंती छटा बिखेरने का इरादा है, तो इस तरह खूबसूरत एंब्राल्ड चोकर और इयररिंग पहनें और कमाल के लुक के साथ फंक्शन में खूबसूरती बिखेरें।
Image credits: Pinterest
Hindi
झुमका और गजरा
प्रॉपर साउथ इंडियन या ट्रेडिश्नल लुक चाहिए, तो ज्यादा कुछ नहीं करना है बस एक खूबसूरत सा टेंपल झुमका और उसके साथ बन बनाकर गजरा लगा लें, बस इतने से ही आपकी खूबसूरती बढ़ जाएगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
पासा इयररिंग
पासा इयरिंग की खूबसूरती की कहानी ही कुछ और है, इस तरह अनारकली के साथ पासा इयररिंग पहनें और सूट को ट्रेडिश्नल लुक दें।
Image credits: Pinterest
Hindi
टेंपल जूलरी
चंदेरी साड़ी हो या सिल्क की साड़ी बंसत पंचमी पर नयनतारा की तरह पीली साड़ी पहन रही हैं, तो आप भी इस तरह के टेंपल जूलरी पहनें और खूबसूरत लुक पाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
फ्लावर जूलरी
बसंत की बहार में चाहती हैं फूलों सी खूबसूरत दिखना, आपकी खूबसूरती को चार चांद लगा देगी फूलों की ये खूबसूरती जूलरी डिजाइन।