Hindi

सोना-चांदी भी होगा फेल, बसंत पंचमी पर पहनें Artificial Jewellery

Hindi

झुमका, मांग टीका और कंगन

चाहिए बसंती की तरह खूबसूरती तो सूट के साथ पहनें ये खूबसूरत कंगन, मांगटीका और प्यारा सा मांगटीका आप चाहें तो मांग टीका स्कीप भी कर सकते हैं, इसके बिना भी आप बसंत की बहार लगेंगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

एंब्राल्ड चोकर और इयररिंग सेट

बसंत की बहारी बसंती छटा बिखेरने का इरादा है, तो इस तरह खूबसूरत एंब्राल्ड चोकर और इयररिंग पहनें और कमाल के लुक के साथ फंक्शन में खूबसूरती बिखेरें।

Image credits: Pinterest
Hindi

झुमका और गजरा

प्रॉपर साउथ इंडियन या ट्रेडिश्नल लुक चाहिए, तो ज्यादा कुछ नहीं करना है बस एक खूबसूरत सा टेंपल झुमका और उसके साथ बन बनाकर गजरा लगा लें, बस इतने से ही आपकी खूबसूरती बढ़ जाएगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

पासा इयररिंग

पासा इयरिंग की खूबसूरती की कहानी ही कुछ और है, इस तरह अनारकली के साथ पासा इयररिंग पहनें और सूट को ट्रेडिश्नल लुक दें।

Image credits: Pinterest
Hindi

टेंपल जूलरी

चंदेरी साड़ी हो या सिल्क की साड़ी बंसत पंचमी पर नयनतारा की तरह पीली साड़ी पहन रही हैं, तो आप भी इस तरह के टेंपल जूलरी पहनें और खूबसूरत लुक पाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लावर जूलरी

बसंत की बहार में चाहती हैं फूलों सी खूबसूरत दिखना, आपकी खूबसूरती को चार चांद लगा देगी फूलों की ये खूबसूरती जूलरी डिजाइन।

Image credits: Pinterest

2M. सैटिन कपड़े से बनवाएं प्लीटेड स्कर्ट, 500 में मिलेगा डिजाइनर लुक

हैवी नहीं सादगी में दम ! 1k की प्रिंटेड साड़ी से पाएं क्लासी अंदाज

मचल जाएगा पिया का जिया, 45+ पत्नी पहनें शिल्पा शेट्टी सी डिजाइनर ड्रेस

जले हुए बर्तन सिल्वर जैसा जाएगा चमक, अपनाएं ये ट्रिक्स