आप मार्केट से 500 रु तक में सीक्वेन वर्क कुर्ती खरीद प्लेन पैंट या फिर लैगिंग के साथ कैरी कर सकती हैं। चाहे तो मैचिंग दुपट्टा भी खरीद लें।
आपको सीक्वेन कलर एक साथ तीन या ज्यादा भी आराम से मिल जाएंगे। कॉलर कुर्ती में गोल्डन, सिल्वर, ग्रीन और मटैलिक सीक्वेन वर्क देखने को मिल रहा है।
आप चाहे तो हल्के सीक्वेन वर्क वाली कुर्ती को खास मौके या फंक्शन में कैरी कर सकती हैं। साथ में प्लीटेड शरारा कैरी करें।
डुअल नेकलाइन वाली कुर्ती में वी डिजाइन थ्रेड एंब्रॉयडरी वर्क और पूरी कुर्ती में हल्का सीक्वेन वर्क इसे खास बना रहा है।
आप शरारा सेट के साथ स्लीवलेस स्क्वायर नेकलाउन कुर्ती को शादी फंक्शन के लिए चुनें। साथ में ऑर्गेंजा दुपट्टा पहनें।
अगर आप मार्केट से सिर्फ सीक्वेन कुर्ती खरीदना चाहती हैं तो लॉन्ग कुर्ती चुनें। सीक्वेन पीच कुर्ती की लंबाई आपकी कम हाईट को भी बढ़ा कर दिखाएगा।
सुहागन को मिलेगा मां लक्ष्मी का आशीर्वाद, पहनें Mahalaxmi Mangalsutra
बसंत पंचमी पर लगेंगी क्वीन, साड़ी संग स्टाइल करें ये 6 हेयरस्टाइल
पैरों में सजाएं 6 फैन्सी जूतियां, सहेलियों का मांगकर पहनने का करेगा मन
सोना-चांदी भी होगा फेल, बसंत पंचमी पर पहनें Artificial Jewellery