जमीं पर जन्नत सा हुस्न ! मृणाल ठाकुर से लहंगा पहन दिखें रॉयल क्वीन
Hindi

जमीं पर जन्नत सा हुस्न ! मृणाल ठाकुर से लहंगा पहन दिखें रॉयल क्वीन

मृणाल ठाकुर लहंगा लुक्स
Hindi

मृणाल ठाकुर लहंगा लुक्स

मृणाल ठाकुर साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। एक्टिंग के साथ उनका फैशन सेंस भी कमाल है। ऐसे में हम आपके लिए सूट-साड़ी से हटकर उनके लहंगा लुक्स लाये हैं। जिसे पहन आप अप्सरा दिखेंगी।

Image credits: INSTAGRAM
फ्लोरल एंब्रॉयडरी लहंगा
Hindi

फ्लोरल एंब्रॉयडरी लहंगा

फ्लोरल एंब्रॉयडरी ब्लू लहंगे में मृणाल का ग्रेस देखते बन रहा है। एक्ट्रेस ने वी नेक ब्लाउज पहना है। ये बहुत घेरदार होते हैं। घर शादी है तो ऐसा लहंगा पहन महफिल लूट सकती हैं।

Image credits: INSTAGRAM
रेड बनारसी लहंगा
Hindi

रेड बनारसी लहंगा

वाइब्रेंट कलर के आगे कोई भी टिकटा। आप भी कुछ चटक आउटफिट ढूंढ रही हैं तो एक्ट्रेस सा रेड बनारसी लहंगा चुनें। जिसे एक्ट्रेस ने बस्टियर ब्लाउज और स्टोन ज्वेलरी संग टीमअप किया है। 

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

ब्लैक सीक्वेन वर्क लहंगा

कम बजट में हाई-फाई लुक चाहिए तो ब्लैक सीक्वेन लहंगा चुनें। ये आजकल बहुत ज्यादा ट्रेंड में है। बाजार में 2500 रु तक ये मिल जायेंगी। जिसे आप फुल स्लीव या ब्रालेट ब्लाउज संग पहनें।

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

फ्लोरल प्रिंट लहंगा

फ्लोरल प्रिंट लहंगा यंग गर्ल्स का पसंदीदा बना हुआ है। आप  भड़कीले से हटकर कुछ यूनिक चाहती हैं तो बिना सोचे इसे खरीद सकती हैं। ये भारी लहंगों के मुकाबले बहुत सस्ता होता है। 

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

थ्री फ्लोरल रेड लहंगा

ब्राइमेड हैं तो थ्री डी फ्लोरल रेड लहंगा पहनें। ये जेब पर थोड़ा भारी पड़ेगा लेकिन लुक बड़ा कमाल का देगा। ऑनलाइन-ऑफलाइन 5-7 हजार तक ऐसी ड्रेस आराम से मिल जायेगी। 

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

प्रिंटेड लहंगा

कलीदार प्रिंटेड लहंगे में मृणाल परी से कम नहीं लग रही है। उन्होने यू नेक स्लीवकट मैचिंग ब्लाउज और मैचिंग दुपट्टा लिया है। लुक में प्लावर वर्क हेयर स्टाइल लगा रही है। 

Image credits: INSTAGRAM

सितारों सी चमक उठेगी सुंदर काया! सस्ते में खरीदें 7 Sequin कुर्ती

सुहागन को मिलेगा मां लक्ष्मी का आशीर्वाद, पहनें Mahalaxmi Mangalsutra

बसंत पंचमी पर लगेंगी क्वीन, साड़ी संग स्टाइल करें ये 6 हेयरस्टाइल

पैरों में सजाएं 6 फैन्सी जूतियां, सहेलियों का मांगकर पहनने का करेगा मन