वेलेंटाइन पार्टी में आप इस तरह का हाई स्लिट रोज गाउन ड्रेस वियर कर सकती हैं जो स्टाइलिश लुक पाने के लिए बेस्ट है। यह ड्रेस ऑफ शोल्डन नेक डिजाइन के साथ है। इसे हाई हील्स संग पहनें।
Image credits: Divya Khosla/instagram
Hindi
वन शोल्डर हैवी फ्रिल गाउन
कट स्लीव में आप इस तरह का हैवी फ्रिल गाउन भी चुन सकती हैं। दिव्या खोसला के जैसा ये गाउन आपको फेरिटेल लुक देगा। ऐसी ड्रेस आप 2,500 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।
Image credits: Divya Khosla/instagram
Hindi
हार्ट शेप क्रॉप टॉप विद स्कर्ट
इस तरह का आउटफिट आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों से ले सकती हैं। इस तरह के इंडो-वेस्टर्न क्रॉप टॉप विद स्कर्ट को-आर्डो सेट लव डे को सेलिब्रेट करने के लिए बेस्ट हैं।
Image credits: Divya Khosla/instagram
Hindi
ऑफ शोल्डर बॉडीकोन नेट ड्रेस
यह फ्लोरल डिजाइन वाली मैक्सी ड्रेस भी आप इस खास मौके पर पहन सकती हैं। ऐसी ऑफ शोल्डर बॉडीकोन नेट ड्रेस बेहद ही खूबसूरत पैटर्न में आपको मिल जाएगी। ये आपको बेहद बोल्ड लुक देगी।
Image credits: Divya Khosla/instagram
Hindi
हाई स्लिट लॉन्ग टेल गाउन
डिजाइनर लुक चाहिए तो इस तरह की ड्रेस आपके लुक को सबसे अलग बनाएगी। इस हाई स्लिट लॉन्ग टेल गाउन ड्रेस को आप बाजार से ले सकती हैं। ऐसी ड्रेस 3,000 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।
Image credits: Divya Khosla/instagram
Hindi
फुली रेड को-आर्डो सेट
पैंट-सूट स्टाइल वाले ऐसे को-आर्डो सेट भी शानदार चॉइस हैं। ये ना सिर्फ कंफर्टेबल रहेंगे बल्कि हर मौके के लिए सुपर्ब लगेंगे। ऐसे पीस को आप ऑफिस पार्टी में भी चुन सकती हैं।