Hindi

200 की प्रिंटेड साड़ी लगेगी डिजाइनर, संग पहनें Mrunal Thakur से Blouse

Hindi

मृणाल ठाकुर ब्लाउज वार्डरोब

मृणाल ठाकुर अपने स्टाइल से भी फैंस को दीवाना बनाती हैं। अगर आप भी हैवी ब्लाउज की तलाश में हैं, तो मृणाल ठाकुर के वार्डरोब कलेक्शन को जरूर देखें और उनसे खास आइडियाज लें।

Image credits: social media
Hindi

मिरर वर्क सिल्वर ब्लाउज

सिंपल प्रिंटेड साड़ियों को हैवी लुक देने के लिए आप मृणाल ठाकुर जैसा मिरर वर्क सिल्वर ब्लाउज चुन सकती हैं। इसमें लटकन लेस और वी नेक के साथ स्लीवेलस पैटर्न चुनें। 

Image credits: instagram
Hindi

सितारा वर्क फुल स्लीव ब्लाउज

ऐसा ब्लाउज प्लेन-प्रिंटेड दोनों साड़ी संग चुन सकती हैं। इस तरह के खिले हुए रंग के सितारा वर्क फुल स्लीव ब्लाउज हमेशा हाई डिमांड में रहते हैं। इससे प्रिंटेड साड़ी की कीमत बढ़ जाएगी।

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

इंट्रीकेट जरी-वर्क डीप नेक ब्लाउज

हमेशा से कंट्रास्ट लुक चलन में है। आप हैवी बनारसी साड़ी से लेकर सादा प्रिंटेड साड़ी तक पर मृणाल ठाकुर जैसा इंट्रीकेट जरी-वर्क ब्लाउज चुनें। इसे डीप नेक या स्वीटहार्ट में बनवाएं।

Image credits: insta-mrunalthakur
Hindi

प्लंजिंग नेक सीक्विन वर्क ब्लाउज

नेकलाइन आपके पूरे लुक को बदलकर रख सकती है। इस तरह का प्लंजिंग नेक सीक्विन वर्क ब्लाउज भी ब्लैक, वाइट और कई सादा साड़ियों पर कमाल का लगेगा। ये आपके लुक को एक्सपेंसिव बना देगा।

Image credits: instagram
Hindi

एंब्रायडर्ड पेस्टल शेड ब्लाउज

एवरग्रीन ब्लाउज डिजाइन ढूंड रही हैं तो वीनेक पैर्टन पर मृणाल ठाकुर जैसे ये पीस चुनें। इसमें बैक में हुक के साथ में हैवी टैसल्स डिटेलिंग है। टेलर 500-700 में इसे आराम से सिल देगा।

Image credits: instagram
Hindi

स्टोन वर्क डीप नेक ब्लाउज

स्कूब पैर्टन पर मृणाल ठाकुर का डीप नेकलाइन ब्लाउज फेस्टिव सीजन में ग्लैम लुक देगा। आप इसे टेलर से सिलवा सकती हैं। एक्ट्रेस ने कुछ यूनिक ट्राई करते हुए हार्टशेप स्टोन लगवाएं हैं।

Image credits: instagram

गेंदा-गुलाब नहीं बनवाएं मोगरे का वरमाला, राम-सीता की लगेगी जोड़ी

Shilpa Shetty भी रह गईं पीछे ! पहनें बहन शमिता से Blouse Designs

Red Wine सी लगेंगी नशीली! वैलेंटाइन पर लें दिव्या खोसला सी 7 Red Dress

जमीं पर जन्नत सा हुस्न ! मृणाल ठाकुर से लहंगा पहन दिखें रॉयल क्वीन