200 की प्रिंटेड साड़ी लगेगी डिजाइनर, संग पहनें Mrunal Thakur से Blouse
Other Lifestyle Jan 31 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
मृणाल ठाकुर ब्लाउज वार्डरोब
मृणाल ठाकुर अपने स्टाइल से भी फैंस को दीवाना बनाती हैं। अगर आप भी हैवी ब्लाउज की तलाश में हैं, तो मृणाल ठाकुर के वार्डरोब कलेक्शन को जरूर देखें और उनसे खास आइडियाज लें।
Image credits: social media
Hindi
मिरर वर्क सिल्वर ब्लाउज
सिंपल प्रिंटेड साड़ियों को हैवी लुक देने के लिए आप मृणाल ठाकुर जैसा मिरर वर्क सिल्वर ब्लाउज चुन सकती हैं। इसमें लटकन लेस और वी नेक के साथ स्लीवेलस पैटर्न चुनें।
Image credits: instagram
Hindi
सितारा वर्क फुल स्लीव ब्लाउज
ऐसा ब्लाउज प्लेन-प्रिंटेड दोनों साड़ी संग चुन सकती हैं। इस तरह के खिले हुए रंग के सितारा वर्क फुल स्लीव ब्लाउज हमेशा हाई डिमांड में रहते हैं। इससे प्रिंटेड साड़ी की कीमत बढ़ जाएगी।
Image credits: INSTAGRAM
Hindi
इंट्रीकेट जरी-वर्क डीप नेक ब्लाउज
हमेशा से कंट्रास्ट लुक चलन में है। आप हैवी बनारसी साड़ी से लेकर सादा प्रिंटेड साड़ी तक पर मृणाल ठाकुर जैसा इंट्रीकेट जरी-वर्क ब्लाउज चुनें। इसे डीप नेक या स्वीटहार्ट में बनवाएं।
Image credits: insta-mrunalthakur
Hindi
प्लंजिंग नेक सीक्विन वर्क ब्लाउज
नेकलाइन आपके पूरे लुक को बदलकर रख सकती है। इस तरह का प्लंजिंग नेक सीक्विन वर्क ब्लाउज भी ब्लैक, वाइट और कई सादा साड़ियों पर कमाल का लगेगा। ये आपके लुक को एक्सपेंसिव बना देगा।
Image credits: instagram
Hindi
एंब्रायडर्ड पेस्टल शेड ब्लाउज
एवरग्रीन ब्लाउज डिजाइन ढूंड रही हैं तो वीनेक पैर्टन पर मृणाल ठाकुर जैसे ये पीस चुनें। इसमें बैक में हुक के साथ में हैवी टैसल्स डिटेलिंग है। टेलर 500-700 में इसे आराम से सिल देगा।
Image credits: instagram
Hindi
स्टोन वर्क डीप नेक ब्लाउज
स्कूब पैर्टन पर मृणाल ठाकुर का डीप नेकलाइन ब्लाउज फेस्टिव सीजन में ग्लैम लुक देगा। आप इसे टेलर से सिलवा सकती हैं। एक्ट्रेस ने कुछ यूनिक ट्राई करते हुए हार्टशेप स्टोन लगवाएं हैं।