गेंदा-गुलाब नहीं बनवाएं मोगरे का वरमाला, राम-सीता की लगेगी जोड़ी
Other Lifestyle Jan 31 2025
Author: Bimla Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
मोगरा और गुलबी फूल का कॉम्बिनेशन
वरमाला के लिए आप मोगरा और गुलबी फूल का कॉम्बिनेशन वाला माला बनवा सकते हैं। बीच में हल्के गुलाबी रंग के फूल से बनी बॉडर माला की शोभा बढ़ा रही है।
Image credits: pinterest
Hindi
कमल के फूल का वरमाला
हल्की गुलाबी और सफेद रंग के कमल के फूलों वाला ऐसा वरमाला फिलहाल ट्रेंड में हैं। आप अपनी शादी में इस तरीके का वरमाला बनवा सकते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
सफेद फूलों से बना वरमाला
सफेद फूलों से बना ये वरमाला बेहद खूबसूरत नजर आ रहा। आप अपने शादी के लाल जोड़े में जब इस वरमाला को पहनेंगी तो लुक और भी प्यार आएगा।
Image credits: pinterest
Hindi
गुलाब की पंखुड़ियों से बना वरमाला
गुलाब नहीं गुलाब की पंखुड़ियों से बनी ये वरमाला बेहद खूबसूरत नजर आ रही। अगर आपने शादी का जोड़ा क्रीम कलर या ऑफ वाइट रखा है तो आप इस वरमाला को सलेक्ट कर सकते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
गुलाब और मोगरे का कॉम्बिनेशन
अगर आप अपनी शादी में गुलाब का वरमाला तलाश रहे हैं तो एक बार इस तरह के वरमाला पर भी नजर डाल सकते हैं। ये वरमाला पहनने पर आपकी जोड़ी राम-सीता सी लगेगी।
Image credits: pinterest
Hindi
ट्रेंड में हैं सफेद फूलों वाला वरमाल
ज्यादातर सेलिब्रिटी अपनी शादी में कुछ ऐसा ही वरमाला बनवाते हैं। हाल ही में कियारा आडवाणी ने भी अपनी शादी में कुछ ऐसा है वरमाला पहनी थी। आप भी इसे ट्राई कर सकते हैं।