Hindi

Pre Drape Saree पहन मिनटों में पाएं परफेक्ट लुक, सैंया जी कहेंगे वाह!

Hindi

देखें प्री ड्रेप साड़ी के डिजाइन

बहुत सी लड़कियों को साड़ी पहनने में दिक्कत होती है, लेकिन साड़ी पहनना उन्हें बहुत पसंद है। ऐसे में आपके किसी भी पार्टी में आपको स्टार लुक चाहिए, तो पहनें ये डिजाइन प्रीड्रेप साड़ी।

Image credits: Instagram
Hindi

गाउन स्टाइल प्री-ड्रेप साड़ी

कॉक्टेल पार्टी के लिए संस्कारी और स्टाइलिश लुक चाहिए, तो माधुरी दिक्षित की तरह पहनें ये गाउन स्टाइल प्री ड्रेप साड़ी, लगेंगी सबसे हटके।

Image credits: Instagram
Hindi

कोर्सेट स्टाइल प्री ड्रेप साड़ी

साल 2024 में कोर्सेट ब्लाउज से लेकर साड़ी, टॉप और गाउन सभी चीजों को खूब पसंद किया गया, ऐसे में यदि आप ट्रेंड के साथ जाना चाहती हैं, तो ऐसे कोर्सेट स्टाइल प्री ड्रेप साड़ी पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

अटैच्ड पल्लू फुल स्लीव प्री ड्रेप साड़ी

प्री ड्रेप साड़ी में कई तरह की डिजाइन और स्टाइल मिलते हैं, इसी में यदि आप कॉकटेल पार्टी के लिए स्टाइलिश साड़ी तलाश रही हैं, तो इस तरह के अटैच्ड पल्लू स्टाइल प्री ड्रेप साड़ी पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

हॉल्टर नेक ब्लाउज विथ प्री ड्रेप साड़ी

साड़ी के साथ-साथ आपको ब्लाउज भी क्लासी और एलिगेंट चाहिए, तो आप ऐसे हॉल्टर नेक वाले ब्लाउज के साथ ऐसे प्री-ड्रेप साड़ी पहन ग्लैमरस लुक पा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कोर्सेट ब्लाउज स्टाइल प्री ड्रेप साड़ी

प्री-ड्रेप साड़ी के साथ-साथ स्टाइलिश और ट्रेंडी ब्लाउज भी चाहिए, तो शिल्पा शेट्टी की तरह पहनें कर्सेट ब्लाउज के साथ प्री ड्रेप साड़ी, लगेंगी कमाल।

Image credits: Instagram

बसंत पंचमी पर हाथों की शोभा बढ़ाएगी ये 7 राजस्थानी Ring

200 की प्रिंटेड साड़ी लगेगी डिजाइनर, संग पहनें Mrunal Thakur से Blouse

गेंदा-गुलाब नहीं बनवाएं मोगरे का वरमाला, राम-सीता की लगेगी जोड़ी

Shilpa Shetty भी रह गईं पीछे ! पहनें बहन शमिता से Blouse Designs