Hindi

पीला सूट हो या साड़ी, पहनें बैंगल के ये खूबसूरत सेट, होगी हर नजर आप पर

Hindi

थ्रेड बैंगल है अच्छा ऑप्शन

ग्लास और मेटल के बैंगल पहनकर हो गए हैं बोर, तो इस तरह थ्रेड बैंगल का कॉन्ट्रास मैचिंग अपने सूट और साड़ी के कलर के हिसाब से बनाएं और पाएं खूबसूरत हाथ।

Image credits: Pinterest
Hindi

मेटल बैंगल विथ गोल्डन कंगन

मेटल बैंगल के साथ इस तरह से गोल्डन कंगन आपके कलाई की शोभा बढ़ाएगी। इस तरह आप येलो बैंगल्स के साथ और भी कलर के बैंगल इसमें ऐड कर सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

प्लेन येलो बैंगल विथ पर्ल लटकन

येलो सूट के साथ भी आप बेहद खूबसूरत बैंगल का सेट पहन सकते हैं। आप इस तरह येलो बैंगल के साथ पर्ल लटकन वाले कंगन पहनकर हाथों की सुंदरता बढ़ा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

येलो एंड ग्रीन बैंगल सेट

येलो एंड ग्रीन कलर की चूड़ियों को इस तरह सेट करें और हाथों की खूबसूरती बढ़ाएं। पीले रंग की चूड़ियों के साथ हरी चूड़ियां बेहद कमाल की लगती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

येलो एंड गोल्डन बैंगल सेट

पीले रंग की चूड़ियां तो हर रंग के साथ जचती है, ऐसे में अपकी साड़ी या सूट में गोल्डन वर्क या जरी का काम हो तो उसके साथ ऐसे गोल्डन चूड़ियां सेट कर सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

वेलवेट येलो बैंगल

वेलवेट की येलो कलर की चूड़ियां भी आपके हाथों पर खूब जचेगी। माहिरा खान की तरह आप ऐसे एक हाथ में चूड़ियां पहन सकते हैं। ये आपके हाथों पर खूब जचेगी।

Image credits: Pinterest

Basant Panchami पर चार-चांद लगाएंगे पूजा हेगड़े जैसे 5 सूट, करें ट्राई

पीला ब्लाउज-चमकती साड़ी, 6 कंट्रास्ट कॉम्बो पहन बनें पिया की दुलारी!

Pre Drape Saree पहन मिनटों में पाएं परफेक्ट लुक, सैंया जी कहेंगे वाह!

बसंत पंचमी पर हाथों की शोभा बढ़ाएगी ये 7 राजस्थानी Ring