राशा ने इसमें रेड कलर की साड़ी पहनी है। इस वेडिंग सीजन आप ऐसा कुछ ट्राई कर सकती हैं। इसके साथ आप हैवी इयररिंग्स पहनें। इसमें आप काफी खूबसूरत लगेंगी।
इस फोटो में राशा शरारा सूट में काफी किलर लग रही हैं। आप ऐसे सूट्स ऑनलाइन-ऑफलाइन दोनों जगह पर खरीद सकती हैं। इसके साथ आप हैवी झुमके को जरूर पहनें।
राशा का लहंगा शादी सीजन के लिए बेस्ट है। ऐसे लहंगे को आप अपनी वॉर्डरोब में जरूर रखें। यह आपको 2000 रुपए तक नजदीकी मार्केट में मिल जाएंगे।
राशा ने इस फोटो में येलो कलर का स्कर्ट सूट पहना है। ऐसे गोटा पट्टी वर्क के यह सूट सभी के लिए बेस्ट ऑप्शन है। यह आपको स्टाइल के साथ-साथ कंफर्ट भी देते हैं।
आप राशा के ऐसे प्लाजो सूट को भी कॉपी कर सकते हैं। यह दिखने में काफी खूबसूरत है। इसे ओपन हेयर और हैवी इयररिंग्स के साथ पेयर करें।