Hindi

5 मिनट में मिलेगा स्टाइलिश लुक! Basant Panchami पर बनाएं 5 हेयर स्टाइल

Hindi

मैसी बन हेयर स्टाइल

मैसी बन एथनिक लुक में काफी क्लासी लगते हैं। ऐसी हेयर स्टाइल बनाना काफी आसान होता है। बन बनाने के बाद आप इसे फूलों से भी सजा सकती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

पोनी टेल हेयर स्टाइल

ऐसी पोनी टोल हेयर स्टाइल काफी खूबसूरत और स्टाइलिश लगती है। इसकी लेन्थ पर आप कर्ल्स भी कर सकती हैं। इसके साथ आप इसमें एक्सेसरीज भी लगा सकती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

ब्रेड हेयर स्टाइल

ब्रेड हेयर स्टाइल आज कल काफी ट्रेंड में है। इस तरह का ब्रेड हेयर स्टाइल आपके लिए परफेक्ट है। इसके साथ आप छोटी-छोटी हेयर एक्सेसरीज का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

फ्रंट हेयर स्टाइल

अगर आपके बाल पतले हैं, तो आप ऐसी हेयर स्टाइल बना सकती हैं। ऐसी हेयर स्टाइल ज्यादा समय भी नहीं लगता है और यह दिखने में क्लासी भी लगती है।

Image credits: Social Media
Hindi

ओपन हेयर स्टाइल

बालों को ओपन रखना आजकल सबसे आसान ऑप्शन है। इसकी लेंथ को आप स्ट्रेट और कर्ल्स भी कर सकती हैं।

Image credits: Social Media

दोस्त की शादी में लगेंगी पटाखा! कॉपी करें Rasha Thadani के 5 लुक्स

वेलेंटाइन वीक में पहनें शमिता शेट्टी सी Western Outfits, BF होगा लट्टू

पीला सूट हो या साड़ी, पहनें बैंगल के ये खूबसूरत सेट, होगी हर नजर आप पर

Basant Panchami पर चार-चांद लगाएंगे पूजा हेगड़े जैसे 5 सूट, करें ट्राई