इस तरह का नेकलेस आजकल मार्केट में काफी देखने को मिल रहा है। यह रूबी स्टोन वर्क वाला यूनिक गोल्ड पेंडेंट नेकलेस है। इस डिजाइन को देखकर बहुरानी बहुत ज्यादा खुश हो जाएगी।
गोदभराई जैसे इवेंट के लिए ऐसे पीस परफेक्ट हैं। मैचिंग इयररिंग्स के साथ आप इस तरह का 8 ग्राम में नेकपीस स्टाइल करा सकती हैं। लेटेस्ट डिजाइन कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होते हैं।
ऐसा नेकलेस एक लेडी किसी भी साड़ी के साथ पेयर कर सकती हैं। एंटिक स्टाइल के लिए इस तरह का मल्टी छल्ला गोल्ड नेकलेस बहुत ही परफेक्ट ऑप्शन है।
बहुरानी को खुश करने के लिए ऐसा सेट भी परफेक्ट है। 22k में आप 8 ग्राम में ऐसा अमेरिकन डायमंड पेंडेंट गोल्ड चेन चुन सकती हैं। ऐसे सेट साड़ी और सूट सबपर खिलते हैं।
यूनिक और सदाबहार स्टाइल के लिए आप बहुरानी को ऐसा एंटिक टैंपल पेंडेंट गोल्ड नेकलेस दे सकती हैं। साड़ी के साथ ये हैवी गोल्ड नेकलेस बहुत ही शानदार तरीके से टीमअप होगा।