बजट 2025 पेश करने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गोल्डन जरी बॉर्डर वाली ऑफ व्हाइट कलर की साड़ी चुनीं।
निर्मला सीतारमण के बजट लुक की बात की जाए तो उन्होंने लाल रंग की बॉर्डर वाले ब्लाउज और क्रीम शॉल के साथ अपने इस साड़ी लुक को पूरा किया।
निर्मला सीतारमण की साड़ी बेहद ही खूबसूरत है, जिसमें मछली के डिजाइन वाली मधुबनी कला की गई है. वहीं, पूरी साड़ी में गोल्डन धागों का काम किया गया है।
निर्मला सीतारमण को यह साड़ी पद्मश्री पुरस्कार विजेता दुलारी देवी ने गिफ्ट की थी। उन्होंने रिक्वेस्ट की थी कि बजट 2025 के दिन वह यही साड़ी पहनें।
दुलारी देवी मिथिला आर्ट के लिए फेमस हैं, उन्हें 2021 में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया था। वित्त मंत्री के हैंडलूम के प्रति रुझान को देखते हुए उन्होंने ये साड़ी उन्हें दी थी।