Hindi

निर्मला सीतारमण का Budget 2025 Look: मधुबनी कला से इंस्पायर्ड साड़ी

Hindi

बजट पेश करने पहुंची वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

बजट 2025 पेश करने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गोल्डन जरी बॉर्डर वाली ऑफ व्हाइट कलर की साड़ी चुनीं।

Image credits: ANI
Hindi

क्रीम शॉल और लाल ब्लाउज के साथ पेयर की साड़ी

निर्मला सीतारमण के बजट लुक की बात की जाए तो उन्होंने लाल रंग की बॉर्डर वाले ब्लाउज और क्रीम शॉल के साथ अपने इस साड़ी लुक को पूरा किया।

Image credits: ANI
Hindi

मधुबनी कला से इंस्पायर्ड साड़ी

निर्मला सीतारमण की साड़ी बेहद ही खूबसूरत है, जिसमें मछली के डिजाइन वाली मधुबनी कला की गई है. वहीं, पूरी साड़ी में गोल्डन धागों का काम किया गया है।

Image credits: ANI
Hindi

दुलारी देवी ने गिफ्ट की थी यह साड़ी

निर्मला सीतारमण को यह साड़ी पद्मश्री पुरस्कार विजेता दुलारी देवी ने गिफ्ट की थी। उन्होंने रिक्वेस्ट की थी कि बजट 2025 के दिन वह यही साड़ी पहनें।

Image credits: ANI
Hindi

कौन है दुलारी देवी

दुलारी देवी मिथिला आर्ट के लिए फेमस हैं, उन्हें 2021 में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया था। वित्त मंत्री के हैंडलूम के प्रति रुझान को देखते हुए उन्होंने ये साड़ी उन्हें दी थी।

Image credits: social media

Budget 2025: ब्यूटी+निवेश का संगम, खरीदें 10 gm का मॉर्डन गोल्ड चेन

चारों ओर नजर आएगी बसंत की बहार, आंगन में बनाएं 8 ट्रेंडी रंगोली

गोदभराई में गिफ्ट करें 8gm Gold Necklace, लाडली बहु चूमेगी सास के हाथ

5 मिनट में मिलेगा स्टाइलिश लुक! Basant Panchami पर बनाएं 5 हेयर स्टाइल