भाभी जी की ननद उतारेगी नजर, जब पहनकर निकलेंगी 7 Tissue Saree
Hindi

भाभी जी की ननद उतारेगी नजर, जब पहनकर निकलेंगी 7 Tissue Saree

टिशू साड़ी की खासियत
Hindi

टिशू साड़ी की खासियत

टिशू साड़ी को बनाने में जरी का इस्तेमाल होता है। शुद्ध ज़री में 55 प्रतिशत धातु और 45 प्रतिशत रेशम का धागा होता है। इसलिए टिशू साड़ी ज्यादा चमकीला होती है।

Image credits: pinterest
महंगी होती है टिशू साड़ी
Hindi

महंगी होती है टिशू साड़ी

अगर आप अच्छी क्वालिटी की टिशू साड़ी खरीदने जाती है तो फिर आपको अपनी जेब थोड़ी ढीली करनी होगी।10 हजार से लेकर 1 लाख तक टिशू साड़ी की कीमत जाती है।

Image credits: pinterest
यूनिक कलर होता है टिशू साड़ी की
Hindi

यूनिक कलर होता है टिशू साड़ी की

अगर आपको अपने स्किन को फ्लॉन्ट करना है और एक अलग तरह की खूबसूरती पाना है तो टिशू साड़ी में कुछ यूनिक कलर ट्राई कर सकती हैं।  ग्रीन ग्लास टच टिशू साड़ी हर मौके के लिए परफेक्ट है।

Image credits: pinterest
Hindi

खूबसूरत बॉर्डर से सजा पिंक टिशू साड़ी

पिंक कलर में भी टिशू साड़ी में कई तरह की वैराइटी और रेंज बाजार में मौजूद है। लेकिन गोल्डन जरी बॉर्डर से सजा टिशू साड़ी परफेक्ट होता है। 

Image credits: Instagram
Hindi

सिल्वर टच टिशू साड़ी

अगर आप महफिल में एलिगेंट लुक देना चाहती हैं तो फिर सिल्वर टच टिशू साड़ी को अपना बना सकती हैं। सीक्वेंस ब्लाउज के साथ इस तरह की साड़ी जोड़ें। 5-10 K के अंदर इस तरह की साड़ी आ जाएगी।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑरेंज टिशू साड़ी

ऑरेंज कलर की टिशू साड़ी भी महिलाओं की पसंद में शुमार है। यह काफी रिच लुक क्रिएट करता है। इस पर गोट्टा पट्टी बॉर्डर और भी सुंदर लग रहा है।  त्योहारों में इस साड़ी लुक को कॉपी करें।

Image credits: pinterest

सब कहेंगे लकी बहू, सास गिफ्ट करें माधुरी दीक्षित सी 5 हैवी वर्क साड़ी

निर्मला सीतारमण का Budget 2025 Look: मधुबनी कला से इंस्पायर्ड साड़ी

Budget 2025: ब्यूटी+निवेश का संगम, खरीदें 10 gm का मॉर्डन गोल्ड चेन

चारों ओर नजर आएगी बसंत की बहार, आंगन में बनाएं 8 ट्रेंडी रंगोली