Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
रिच लुक वाले मधुबनी सूट डिजाइंस
बजट 2025 में निर्मला सीतारमण ने मधुबनी साड़ी लुक से एकबार फिर मधुबनी कला को लाइमलाइट में ला दिया है। ये भारत की सांस्कृतिक धरोहर हैं। यहां देखें रिच लुक वाले मधुबनी सूट डिजाइंस।
Image credits: Pinterest
Hindi
प्रिंटेड मधुबनी सलवार सूट
क्लासी लुक चाहिए तो आपको ऐसे प्रिंटेड मधुबनी सलवार सूट चुनने चाहिए। बसंत पंचमी पर आप इसे पहनकर सोबर+ मॉर्डन लगेंगी। ऐसे पीस आपके लुक को इंस्टेंट ही रिच बना देंगे।
Image credits: Pinterest
Hindi
हैवी हैंडक्राफ्ट मधुबनी
बसंत पंचमी पर बिल्कुल अलग दिखना चाहती हैं तो हैवी हैंडक्राफ्ट मधुबनी सूट चुन सकती हैं। सूदिंग कलर में ऐसे पैटर्न ऑनलाइन आपको 2 से तीन हजार रुपए की रेंज में आराम से मिल जायेंगे।
Image credits: social media
Hindi
मोनोक्रॉम मधुबनी वर्क सलवार सूट
चमक-धमक के हटकर आप बहुत की सोबर पीस तलाश रही हैं तो ऐसे मोनोक्रॉम मधुबनी वर्क सलवार सूट देखें। इन ट्रेडिशनल सूट पर हैंडपेंटेड मधुनबनी आर्ट वर्क बनाया जाता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
कलरफुल मधुबनी रॉयल सूट
सीक्वेन-शिमर से हटकर आप ऐसा कलरफुल मधुबनी रॉयल सूट चुनें। ये बहुत प्यारा लुक देते हैं। बसंत पंचमी फेस्टिवल पर इन्हें पहनकर आप रॉयल और ग्रेसफुल लगेंगी।
Image credits: pinterest
Hindi
मल्टीकलर थ्रेंड मधुबनी सूट
बसंत पंचमी पर कुछ यूनिक पहनना चाहती हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। मल्टीकलर थ्रेड पर ऐसे सूट कलरफुल धागों से बुनकर तैयार किये जाते हैं। ये बहुत ही सोबर लुक देते हैं।