8 बजट में दिखे आठ खूबसूरत रंग, देखें Nirmala Sitharaman के साड़ी Look
Hindi

8 बजट में दिखे आठ खूबसूरत रंग, देखें Nirmala Sitharaman के साड़ी Look

2019 बजट में फूशिया मंगलगिरी साड़ी लुक
Hindi

2019 बजट में फूशिया मंगलगिरी साड़ी लुक

निर्मला सीतारमण ने 2019 में बजट पेश करते समय फूशिया मंगलगिरी साड़ी से लुक पूरा किया। बुनाई से तैयार की गई साड़ी के किनारे में गोल्डर बॉर्डर दिया गया है।

Image credits: social media
2020 में गोल्ड सिल्क साड़ी
Hindi

2020 में गोल्ड सिल्क साड़ी

निर्मला सीतारमण बजट के दौरान अपनी साड़ियों से सबका ध्यान खींचती हैं। 2020 में उन्होंने ब्राइट येलो गोल्ड सिल्क साड़ी से लोगों का ध्यान खींचा।

Image credits: social media
2021 में पोचमपल्ली साड़ी लुक
Hindi

2021 में पोचमपल्ली साड़ी लुक

अपने साड़ी लुक में नया ट्रेडीशन एड करते हुए निर्मला सीतारमण ने तेलंगाना में बनने वाली पोचमपल्ली साड़ी पहनी। साड़ी के पल्लू में इकट पैटर्न इसे खास बनाता है।

Image credits: social media
Hindi

2022 में निर्मला सीतारमण बजट साड़ी लुक

रस्त मरून बोमकई साड़ी में निर्मला सीतारमण में खूब सुंदर लगीं। ओडीसा के सोनपुर जिले में ये साड़ी खासतौर पर बनाई जाती हैं

Image credits: social media
Hindi

2023 में गोल्डन-रेड कॉटन सिल्क साड़ी

साल 2023 में बजट में निर्मला सीतारमण ने इंट्रीकेट गोल्डन-रेड कॉटन सिल्क साड़ी पहनी थी। साड़ी के बॉर्डर में टेंपल डिजाइन और जरी बॉर्डर खास था।

Image credits: social media
Hindi

2024 बजट साड़ी लुक

सीतारमण ने चमकीले मैजेंटा बॉर्डर वाली ऑफ-व्हाइट मंगलगिरी साड़ी बजट 2024 में वियर की। ये साड़ी लुक उन्हें क्लासी लुक दे रहा है। 

Image credits: social media
Hindi

बंगला ब्लू साड़ी लुक

2024 में सीतारमण ने बंगला ब्लू साड़ी लुक कैरी किया जो उन पर खूब फब रहा था। 

Image credits: social media
Hindi

2025 बजट में मधुबनी साड़ी लुक

2025 में निर्मला सीतारमण ने मधुबनी कला से इंस्पायर्ड मछली की डिजाइन वाली साड़ी पहनी। साड़ी के बॉर्डर में गोल्डन धागों से सुनहरी बुनाई इसे एलिगेंट लुक दे रही है।

Image credits: ANI

खिल उठेगा बसंत, सितारा-सीक्विन छोड़ पहनें 7 मधुबनी सलवार सूट

सास-बहू लगेंगी सहेली, जब पहनेंगी मधुबनी प्रिंट की ये ट्रेंडी साड़ियां

भाभी जी की ननद उतारेगी नजर, जब पहनकर निकलेंगी 7 Tissue Saree

सब कहेंगे लकी बहू, सास गिफ्ट करें माधुरी दीक्षित सी 5 हैवी वर्क साड़ी