निर्मला सीतारमण ने 2019 में बजट पेश करते समय फूशिया मंगलगिरी साड़ी से लुक पूरा किया। बुनाई से तैयार की गई साड़ी के किनारे में गोल्डर बॉर्डर दिया गया है।
निर्मला सीतारमण बजट के दौरान अपनी साड़ियों से सबका ध्यान खींचती हैं। 2020 में उन्होंने ब्राइट येलो गोल्ड सिल्क साड़ी से लोगों का ध्यान खींचा।
अपने साड़ी लुक में नया ट्रेडीशन एड करते हुए निर्मला सीतारमण ने तेलंगाना में बनने वाली पोचमपल्ली साड़ी पहनी। साड़ी के पल्लू में इकट पैटर्न इसे खास बनाता है।
रस्त मरून बोमकई साड़ी में निर्मला सीतारमण में खूब सुंदर लगीं। ओडीसा के सोनपुर जिले में ये साड़ी खासतौर पर बनाई जाती हैं
साल 2023 में बजट में निर्मला सीतारमण ने इंट्रीकेट गोल्डन-रेड कॉटन सिल्क साड़ी पहनी थी। साड़ी के बॉर्डर में टेंपल डिजाइन और जरी बॉर्डर खास था।
सीतारमण ने चमकीले मैजेंटा बॉर्डर वाली ऑफ-व्हाइट मंगलगिरी साड़ी बजट 2024 में वियर की। ये साड़ी लुक उन्हें क्लासी लुक दे रहा है।
2024 में सीतारमण ने बंगला ब्लू साड़ी लुक कैरी किया जो उन पर खूब फब रहा था।
2025 में निर्मला सीतारमण ने मधुबनी कला से इंस्पायर्ड मछली की डिजाइन वाली साड़ी पहनी। साड़ी के बॉर्डर में गोल्डन धागों से सुनहरी बुनाई इसे एलिगेंट लुक दे रही है।