Hindi

बसंत में बिटिया को दें सोने का उपहार, 1G में बनवाएं Mini Gold Earring

Hindi

पेटल्स डिजाइन बाली

बसंत पंचमी पर सोना खरीदने का विशेष महत्व होता है। ऐसे में अगर आप अपनी बेटी को सोने का कुछ गिफ्ट देना चाहते हैं, तो पेटल्स डिजाइन की बाली उसे दे सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

हार्ट शेप ईयररिंग

मिनी गोल्ड ईयररिंग डिजाइन में इस तरह के हार्ट शेप के कुंडल भी बहुत खूबसूरत लगते हैं। आप अपनी बिटिया को बसंत पंचमी पर एक ग्राम सोने में इस तरह की ईयररिंग बनवा कर दे सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

AD+गोल्ड ईयररिंग्स

आजकल अमेरिकन डायमंड और गोल्ड ईयररिंग काफी चलन में है। ऐसे में आप एक ग्राम गोल्ड में इस तरह के मिनी एडी डिजाइन के ईयररिंग्स बनवा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

क्राउन डिजाइन ईयररिंग्स

अपनी बिटिया को कुछ यूनिक और ट्रेंडी ईयररिंग्स गिफ्ट करने के लिए इस तरह का क्राउन डिजाइन का गोल्ड ईयररिंग भी एक बेस्ट ऑप्शन है, जिसमें नीचे अमेरिकन डायमंड भी दिए हुए है।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लावर डिजाइन ईयररिंग

बसंत पंचमी के मौके पर आप अपनी बिटिया को इस तरह के फ्लावर डिजाइन की ईयररिंग्स भी दे सकते हैं, जिसमें बीच में एक डायमंड सॉलिटेयर भी लगा हुआ है।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्टार डिजाइन ईयररिंग

बेटी को अगर आप हैंगिंग में ईयररिंग्स देना चाहते हैं, तो इस तरह के स्टार डिजाइन की ईयररिंग्स दे सकते हैं, जिसमें ऊपर एक छोटा सा डायमंड भी दिया हुआ है।

Image credits: Pinterest
Hindi

इंफिनिटी डिजाइन ईयररिंग

मॉडर्न और ट्रेंडी लुक के लिए आप लाइटवेट गोल्ड में इंफिनिटी डिजाइन का ईयररिंग भी अपनी बिटिया के लिए ले सकती हैं और बसंत पंचमी के दिन उसे गिफ्ट कर सकती हैं। 

Image credits: Pinterest

मिल गई टैक्स में हैवी छूट, पत्नी को गिफ्ट करें 4gm का गोल्ड ईयरिंग्स

महाकुंभ में लगें महारानी! Ikat Suit पहन दिखाएं संस्कृति+संस्कार

अजरक-सिल्क का गया जमाना, 300₹ में रिच बना देंगे 7 मधुबनी ब्लाउज

निर्मला सीतारमण की मधुबनी साड़ी बनी चर्चा का विषय! जानें खासियत और दाम