महाकुंभ में लगें महारानी! Ikat Suit पहन दिखाएं संस्कृति+संस्कार
Other Lifestyle Feb 01 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
लेटेस्ट इकत सलवार सूट डिजाइन
इकत सलवार सूट डिजाइन पारंपरिक बुनाई और प्रिंट की खूबसूरती को दर्शाते हैं। इकत (Ikat) टेक्नीक में धागों को पहले ही रंगते हैं और फिर उन्हें बुनते है, इससे डिजाइन अनोखा लगता है।
Image credits: facebook
Hindi
क्लासिक स्ट्रेट कट इकत सूट
सिंपल और एलिगेंट लुक चाहिए तो आप कॉटन और सिल्क इकत फैब्रिक वाला ऐसा क्लासिक स्ट्रेट कट इकत सूट वियर करें। ऐसे हल्के प्रिंट वाले सूट महाकुंभ के दौरान पहनने के लिए परफेक्ट हैं।
Image credits: instagram
Hindi
ए-लाइन इकत अफगानी सूट
ए-लाइन कुर्ता के साथ अफगानी पैटर्न वाले ऐसे इकत सूट भी बेस्ट ऑप्शन हैं। ज्योमेट्रिक या ऐब्सट्रैक्ट इकत पैटर्न इसे हाईलाइट करते हैं और ये पहनने में काफी कंफर्टेबल रहते हैं।र
Image credits: Our own
Hindi
इकत प्रिंट कुर्ती और पैंट सेट
कैजुअल और सेमी-फॉर्मल इवेंट्स के साथ आप ऐसे इकत प्रिंट कुर्ती और पैंट सेट को ऑफिस और डेली वियर के लिए भी चुन सकती हैं। इनकी सादगी भरी डिजाइन दिल पर छाने के लिए बेस्ट हैं।
Image credits: instagram
Hindi
ब्राइट इकत प्रिंट सूट सेट
बिना एम्ब्रॉयडरी वाले ये ब्राइट इकत प्रिंट सूट सेट हर लेडी की पहली पसंद बनने के लायक हैं। आप कंट्रास्ट कलर कॉम्बिनेशन के साथ ट्रेडिशनल गेट-टुगेदर और फेस्टिवल्स के लिए ले सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
शॉर्ट कुर्ती विद इकत सलवार
शॉर्ट कुर्ती के साथ लूज फिट इकत सलवार डिजाइन में भी आपको रंगीन और बोल्ड इकत प्रिंट्स मिल जाएंगे। यंग और ट्रेंडी लुक के लिए आप इसे ऑनलाइन 1000 रुपए में चुन सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
इकत दुपट्टा के साथ सूट सेट
हैवी प्रिंट के साथ एलिगेंट लुक चाहिए तो ऐसे इकत दुपट्टा वाले सूट सेट लेने चाहिए। आपको इसमें दुपट्टे पर टैसल्स या फ्रिंज डिटेलिंग भी मिल जाएगी। हालांकि फिर भी ये डेलिकेट ही लगेंगे।