इकत सलवार सूट डिजाइन पारंपरिक बुनाई और प्रिंट की खूबसूरती को दर्शाते हैं। इकत (Ikat) टेक्नीक में धागों को पहले ही रंगते हैं और फिर उन्हें बुनते है, इससे डिजाइन अनोखा लगता है।
सिंपल और एलिगेंट लुक चाहिए तो आप कॉटन और सिल्क इकत फैब्रिक वाला ऐसा क्लासिक स्ट्रेट कट इकत सूट वियर करें। ऐसे हल्के प्रिंट वाले सूट महाकुंभ के दौरान पहनने के लिए परफेक्ट हैं।
ए-लाइन कुर्ता के साथ अफगानी पैटर्न वाले ऐसे इकत सूट भी बेस्ट ऑप्शन हैं। ज्योमेट्रिक या ऐब्सट्रैक्ट इकत पैटर्न इसे हाईलाइट करते हैं और ये पहनने में काफी कंफर्टेबल रहते हैं।र
कैजुअल और सेमी-फॉर्मल इवेंट्स के साथ आप ऐसे इकत प्रिंट कुर्ती और पैंट सेट को ऑफिस और डेली वियर के लिए भी चुन सकती हैं। इनकी सादगी भरी डिजाइन दिल पर छाने के लिए बेस्ट हैं।
बिना एम्ब्रॉयडरी वाले ये ब्राइट इकत प्रिंट सूट सेट हर लेडी की पहली पसंद बनने के लायक हैं। आप कंट्रास्ट कलर कॉम्बिनेशन के साथ ट्रेडिशनल गेट-टुगेदर और फेस्टिवल्स के लिए ले सकती हैं।
शॉर्ट कुर्ती के साथ लूज फिट इकत सलवार डिजाइन में भी आपको रंगीन और बोल्ड इकत प्रिंट्स मिल जाएंगे। यंग और ट्रेंडी लुक के लिए आप इसे ऑनलाइन 1000 रुपए में चुन सकती हैं।
हैवी प्रिंट के साथ एलिगेंट लुक चाहिए तो ऐसे इकत दुपट्टा वाले सूट सेट लेने चाहिए। आपको इसमें दुपट्टे पर टैसल्स या फ्रिंज डिटेलिंग भी मिल जाएगी। हालांकि फिर भी ये डेलिकेट ही लगेंगे।