Hindi

मिल गई टैक्स में हैवी छूट, पत्नी को गिफ्ट करें 4gm का गोल्ड ईयरिंग्स

Hindi

12 लाख पर टैक्स में छूट

बजट 2025 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मिडिल क्लास का ख्याल रखा है। उन्होंने 12 लाख पर टैक्स में छूट दी है। जिससे लोगों में खुशी का माहौल है।

Image credits: pinterest
Hindi

टैक्स में छूट और पैसों की बचत

टैक्स में छूट मिलने की वजह लोगों के काफी पैसे बचेंगे ऐसे में गोल्ड में निवेश करने से बेहतर क्या होगा। हम कुछ ईयरिंग्स डिजाइन दिखाने जा रहे हैं जिसे अपनी पत्नी को गिफ्ट कर सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लावर ईयरिंग्स

4-5 gm के वेट में आप फ्लावर डिजाइन गोल्ड ईयरिंग्स अपनी हमसफर को दे सकते हैं। वैलेंटाइन का यह बेहतरीन गिफ्ट हो सकता है। घर में सोना भी आएगा और टैक्स में बचे पैसे का सही इस्तेमाल भी।

Image credits: pinterest
Hindi

ट्रेडिशनल लड़ी झाला ईयरिंग्स

अगर आपको ट्रेडिशनल गोल्ड ईयरिंग्स पसंद है तो फिर ट्रेडिशनल लड़ी झाला ईयरिंग्स को अपना बना सकती हैं। साड़ी और सूट पर यह काफी सुंदर दिखता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्ड बाली

डेली वियर के लिए आप इस तरह की गोल्ड ईयरिंग्स चुन सकती हैं। प्लेन बाली की जगह इस डिजाइन की ईयरिंग्स चुनें। 4-6 gm में इस तरह की 22 कैरेंट गोल्ड ईयरिंग्स आ जाएगी।

Image credits: social media
Hindi

लीफ पैटर्न ईयरिंग्स

सिंपल और सोबर लुक के लिए आप इस ईयरिंग्स डिजाइन को चुन सकती हैं। लीफ पैटर्न में बने इस ईयरिंग्स को आप सूट और साड़ी पर ट्राई करें। 15 हजार के अंदर इस तरह की ईयरिंग्स आपको मिल जाएंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

बीवी होगी खुश

4 ग्राम के सोने के झुमके-बाली, टॉप एक बेहतरीन गिफ्ट हो सकते हैं। आपकी हमसफर को गोल्ड की ईयरिंग्स पसंद आएगी। आप अपने बजट के अनुसार ईयरिंग्स को चुनें।

Image credits: pinterest

महाकुंभ में लगें महारानी! Ikat Suit पहन दिखाएं संस्कृति+संस्कार

अजरक-सिल्क का गया जमाना, 300₹ में रिच बना देंगे 7 मधुबनी ब्लाउज

निर्मला सीतारमण की मधुबनी साड़ी बनी चर्चा का विषय! जानें खासियत और दाम

8 बजट में दिखे आठ खूबसूरत रंग, देखें Nirmala Sitharaman के साड़ी Look