Hindi

Propose day पर क्रश करेगा प्यार का इजहार, पहनें Shamita सी 8 साड़ी

Hindi

बेबी पिंक साड़ी लुक

बॉलीवुड एक्ट्रेस शमिता शेट्टी के साड़ी लुक्स का जवाब नहीं है। आप उनकी तरह बेबी पिंक कलर की साड़ी कैरी कर सकती हैं, जो शिफॉन फैब्रिक में है और उसके साथ स्लीवलेस ब्लाउज पेयर करें।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक फ्लोरल प्रिंट साड़ी

प्रपोज डे पर आपका क्रश आपको शादी के लिए प्रपोज करने आ जाएगा, जब आप ब्लैक बेस में मल्टी कलर फ्लोरल डिजाइन वाली साड़ी कैरी करेंगी और उसके साथ हैवी वर्क स्लीवलेस ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक शिमर साड़ी लुक

अगर आप साड़ी में थोड़ा हैवी+मॉडर्न लुक अपनाना चाहती हैं, तो पिंक बेस में सीक्वेंस वर्क की हुई प्लीटेड साड़ी कैरी करें। इसके साथ हाई बन बनाकर अपने लुक को क्लासी बनाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट साड़ी विद पर्ल ब्लाउज

व्हाइट कलर की सेल्फ वर्क की हुई साड़ी आपको एकदम रॉयल और एलिगेंट लुक देगी। इसके साथ आप ट्यूब स्टाइल ब्लाउज पहनें और ऊपर से मोतियों का केप कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

डबल शेड साड़ी

शमिता का यह लुक भी आप अपने क्रश को इंप्रेस करने के लिए ट्राई कर सकती हैं। आप पर्पल और ब्लू डबल शेड साड़ी कैरी करें। इसके साथ टैसेल्स वाला स्लीवलेस ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट टिशू साड़ी

अगर आप साड़ी में एकदम एलिगेंट लुक अपनाना चाहती हैं, तो व्हाइट कलर की कट वर्क की हुई टिशू साड़ी पहन सकती हैं। इसके साथ व्हाइट बेस में ही वन शोल्डर मॉडर्न ब्लाउज पहनें।

Image credits: facebook
Hindi

प्री ड्रेप साड़ी

अगर आपको साड़ी पहननी नहीं आती, तो आप इस तरह की लाल रंग की प्री ड्रेप साड़ी भी पहन सकती हैं। जिसके साथ 3D फ्लोरल प्रिंट वाला ट्यूब स्टाइल ब्लाउज मॉडर्न लुक के लिए ट्राई करें। 

Image credits: Instagram

पीला सूट हो या साड़ी, बसंत पंचमी में 6 Hairstyle संग Cute दिखेंगी नारी

Basant Panchami 2025: मां सरस्वती का मिलेगा आशीर्वाद, भेजें Wishes

अटक जाएगी रिश्तेदारों की नजर! रीक्रिएट करें Alia Bhatt के 6 लहंगा लुक

पेंडेंट खोने का नहीं 1% डर, 6 Gold नेकलेस चेन देकर बीवी को कर दें खुश