Hindi

हुस्न लगेगा खिला गुलाब, पीली साड़ी पर पहनें शरवरी से 7 Bralette Blouse

Hindi

ट्रांसपैरेंट सिल्वर ब्रालेट ब्लाउज

ट्रांसपैरेंट लेस ब्लाउज का इन दिनों फैशन चल रहा है। इस तरह के ब्लाउज मॉर्डन वूमेन पहनना पसंद करती हैं। अगर आप भी उन्हीं लोगों में से हैं, तो ये ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

हाफ मून ब्लैक ब्रालेट ब्लाउज

इस तरह का ब्लैक ब्रालेट ब्लाउज हर उम्र की महिलाएं कैरी कर सकती हैं। ये साड़ी और लहंगे दोनों के साथ ही रॉयल लगते हैं। बोल्ड और सेसी लुक के लिए ऐसे पैटर्न सबसे बेस्ट हैं।

Image credits: social media
Hindi

एंब्रायडर्ड गोल्डन ब्रालेट ब्लाउज

सिल्क साड़ी हो या फिर सादा साड़ी अगर आपने ऐसा एंब्रायडर्ड गोल्डन ब्रालेट ब्लाउज पहन लिया तो रूप ही बदल जाएगा। गोल्डन ब्लाउज का इन दिनों खूब फैशन चल रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

मिरर वर्क सिल्क ब्रालेट ब्लाउज

डीप नेक ब्लाउज साड़ी और लहंगे दोनों के साथ ही पेयर करने पर कमाल लगते हैं। इस तरह के मिरर वर्क सिल्क ब्रालेट ब्लाउज आप भी कैरी करके सबसे सामने स्टाइल मार सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

शीयर ब्लैक नूडल ब्लाउज

बसंत पंचमी पर आप भी ब्लैक या वाइट साड़ी में शरवरी की तरह कमाल लग सकती हैं। उनकी तरह ऐसा बोल्ड शीयर ब्लैक नूडल ब्लाउज आप भी कैरी करके स्टाइल दिखा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

टैसल्स हेमलाइन ट्यूब ब्रालेट ब्लाउज

टैसल्स वर्क वाला ब्लाउज कैरी करके आप स्टाइल दिखा सकती हैं। एक्ट्रेस शरवरी के ट्यूब ब्रालेट ब्लाउज लुक को आप भी रीक्रिएट कर सकती हैं। इससे आपका लुक स्टनिंग बनेगा।

Image credits: instagram

Basant Panchami पर कॉपी करें Rashmika Mandanna जैसे 5 इयररिंग्स

Propose day पर क्रश करेगा प्यार का इजहार, पहनें Shamita सी 8 साड़ी

पीला सूट हो या साड़ी, बसंत पंचमी में 6 Hairstyle संग Cute दिखेंगी नारी

Basant Panchami 2025: मां सरस्वती का मिलेगा आशीर्वाद, भेजें Wishes