वट सावित्री पूजा के दौरान चौड़े बॉर्डर की साड़ी पहन सज जाएं। आप सिल्क में ऐसी साड़ियां आसानी से मिल जाएंगी।
पर्पल साड़ी में सफेद बूटी का इस्तेमाल किया गया है। साड़ी के बॉर्डर में घना वर्क इसे हैवी लुक दे रहा है।
पैठानी ग्रीन साड़ी के बॉर्डर में हैवी एंब्रॉयडरी वर्क और पूरी साड़ी में बूटी के डिजाइन इसे खास बना रहे हैं।
साड़ी के बॉर्डर में टैशल की लटकन साड़ी को काफी हैवी और रॉयल लुक दे रही है। साथ में कमरबंध भी काफी फैंसी लग रहा है।
गोल्डन जरी की हैवी वर्क वाली साड़ी में पिंक कलर इसे रॉयल बना रहा है। आप भी वट सावित्री में खास साड़ी चुनें।
बेस्टी की शादी में पहनें Sequin Saree, लोग कहेंगे क्लासी क्वीन
Back Hand पर सजाएं 7 मॉर्डन मेहंदी डिजाइंस, BF चूम लेगा हाथ
Low-Neck Blouse Design में दिखें ग्लैमरस, इन एक्ट्रेस से लें आइडिया
पतले होंठ बिना फिलर दिखेंगे परफेक्ट, चुनें Alia के 5 Nude Shades