पतले होंठ बिना फिलर दिखेंगे परफेक्ट, चुनें Alia के 5 Nude Shades
Other Lifestyle May 25 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
चुनें Alia के 5 Nude Shades
पतले होंठ बिना लिप फिलर के Fuller और defined दिखाना चाहती हैं, तो Nude Lipsticks का सही शेड चुनें। Alia Bhatt से इंस्पायर 5 Nude Lipstick शेड्स, पतले होंठों को दिखाएंगे परफेक्ट।
Image credits: instagram
Hindi
Pinkish Nude लिपस्टिक शेड
यह शेड स्किन टोन को ब्राइट करता है और होंठों को नैचुरल फुल लुक देता है। इसे अपनी मेकअप किट में जरूर शामिल करें। लिप लाइनर से आउटलाइन कर ब्लेंड करें, लिप्स डबल फुल दिखेंगे।
Image credits: instagram
Hindi
Peachy Nude लिप्सटिक
लाइट पीच टोन होंठों को सॉफ्ट वॉल्यूम देता है, चेहरे पर freshness लाता है। Fresh & Youthful Look के लिए पतले लिप्स पर इसे ट्राई करें। थोड़ा सा लिप ग्लॉस ऐड करें।
Image credits: instagram
Hindi
Brown Nude लिपस्टिक शेड
मेटैलिक ड्रेस के साथ आप इसे आजमा सकती हैं। इससे पतले होंठों को डेप्थ मिलती है, जिससे वे ज्यादा डिफाइंड दिखते हैं। सेंटर पर हल्का लाइट शेड डब करें, 3D इफेक्ट मिलेगा।
Image credits: instagram
Hindi
Nude Beige लिपस्टिक शेड
आलिया के मिनिमल फोटोशूट्स लुक्स पाने के लिए आप होंठों को सटल ग्लैम लुक दे सकती हैं, बेज शेड लिप्स को बड़ा दिखाता है। ध्यान रखें लिप्स को पहले एक्सफोलिएट करें, ताकि क्रैक्स न दिखें।
Image credits: instagram
Hindi
रेड टोन न्यूड लिपस्टिक
Cool Tone Elegance के लिए रेड टोन न्यूड लिपस्टिक चुनें, इससे चेहरा रिफ्रेश दिखेगा। साथ ही लिप्स भी फ्लैट नहीं दिखेंगे। साथ में स्मोकी आई मेकअप कर बैलेंस लुक पाएं।