Hindi

खास अंदाज में लिखें पिया का नाम, यहां देखें लव स्टोरी Mehndi Design

Hindi

मेहंदी में दिखाएं लव स्टोरी

जल्द इंगेजमेंट या शादी होने वाली हैं और ब्राइडल मेहंदी की तलाश है तो क्यों ना कुछ अलग ट्राई करते मेहंदी के जरिए लवस्टोरी दिखाई जाए। यहां देखें लव स्टोरी बेस्ड यूनिक मेहंदी डिजाइन।

Image credits: Pinterest
Hindi

प्रपोज स्टाइल मेहंदी डिजाइन

रिंग सेरेमनी के लिए हल्की डिजाइन पर प्रपोजल मेहंदी बहुत प्यारी लगेगी। यहां दोनों हाथों को दिल से कनेक्ट करते हुए प्रपोज करने की डिजाइन है। साथ में अरेबिक मेहंदी प्यारी लग रही है।

Image credits: Pinterest
Hindi

रिंग सेरेमनी यूनिक मेहंदी डिजाइन

लव मैरिज है तो इस तरह की लेटेस्ट मेहंदी की डिजाइन चुनें। यहां अरेबिक-फूल पत्ती से हाथों को भरवा लुक देते हुए बीच में अंगूठी पहनाने का चित्र उकेरा है। जो आपके पार्टनर को पसंद आएगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

फुल हैंड ब्राइडल मेहंदी डिजाइन

ब्राइडल मेहंदी चाहिए तो डोली बारात,दूल्हा-दुल्हन से हटकर आप पार्टनर की तस्वीर हाथों में बना सकती हैं। साथ में रिंग य कोई खूबसूरत डिजाइन बनवाएं। ऐसी कस्टमाइज  मेहंदी ट्रेंड में हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

मेहंदी डिजाइन में दिखाएं मिलने का सफर

Love Marriage हो या फिर अरेंज स्पेशल मूमेंट हर किसी की लाइफ में आता है। आप भी हाथों को मिलने से लेकर लड़ाई-झगड़े और अब शादी के चित्रों को दर्शाते हुए ऐसी मेहंदी डिजाइन लगवाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

लव लेटर मेहंदी डिजाइन

अगर ज्यादा मेहंदी लगाना पसंद नहीं हैं तो बिना खास डिजाइन के साथ भी प्यार का इजहार किया जा सकता है। आप मुलाकात तो नहीं लव लेटर बेस्ड मेहंदी लगवाएं। ये बहुत खूबसूरत लगती है।

Image credits: Pinterest

सादगी में भी स्टाइलिश दिखें, ट्राय करें TV की 'जस्सी' जैसे 8 सूट डिज़ाइन

6 Scarf Hairstyles करें इस समर ट्राई, स्टाइलिंग लेवल करें हाई

मेकअप किट दिखेगी हरी-भरी! आलिया भट्ट से 5 लिपिस्टिक शेड कर लें एड

आलिया ने लगया फैशन का नया तड़का, विंटेज लुक में फिर छाई एक्ट्रेस