सादगी में भी स्टाइलिश दिखें, ट्राय करें TV की जस्सी जैसे 8 सूट डिज़ाइन
Other Lifestyle May 25 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:instagram
Hindi
ऑलिव ग्रीन हैवी वर्क अनारकली सूट
मोना सिंह हैवी वर्क ऑनारकली सूट में अपना ट्रेडिशनल अवतार दिखा रही हैं।एक्ट्रेस इस सूट के साथ नथिया और हैवी ज्वेलरी पहनकर एक अलग ही लुक क्रिएट कर रही है।
Image credits: instagram
Hindi
पर्पल सूट डिजाइन
पर्पल कलर के सिल्क सलवार सूट भी हर खास ओकेजन के लिए परफेक्ट होता है। गोल्डन जरी वर्क से सजे इस तरह के सूट आप ऑनलाइन खरीद सकती हैं। कई वैराइटी में सेम पैटर्न के सूट मिल जाएंगे।
Image credits: instagram
Hindi
ब्लैक सलवार सूट
ब्लैक कलर के सलवार सूट एवरग्रीन होता है। इसे किसी भी इवेंट में पहनकर जा सकती हैं। हैवी नेकलेस के साथ सेम पैटर्न का सूट आप स्टाइल कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
पिंक लॉन्ग फ्लेयर्ड सूट
स्पेशल ओकेजन हो या फिर सिंपल आप मोना सिंह की तरह शिफॉन से बने पिंक लॉन्ग फ्लेयर्ड सूट ट्राई कर सकती हैं। 2000 के अंदर सेम पैटर्न का सूट आपको मिल जाएगा।
Image credits: instagram
Hindi
रॉयल ब्लू सिल्क सूट
रॉयल ब्लू सिल्क सूट में मोना सिंह क्लासिक लग रही हैं। स्ट्रेट कट में बने इस तरह के सूट के साथ हैवी इयररिंग्स प्यारी लगती है।
Image credits: instagram
Hindi
येलो फ्रंट कट सूट डिजाइंस
घर पर पहनने के लिए मोना सिंह का ये सूट परफेक्ट है। येलो कलर के शिफॉन सूट में फ्रंट कट की डिटेलिंग दी गई है। लाइट कर्ल हेयर के साथ आप इस तरह के सूट डिजाइन करा सकती है।
Image credits: Instagram
Hindi
स्टाइलिंग टिप्स
अगर आप मोना सिंह की तरह सूट स्टाइल कर रही है तो मेकअप को मिनिमल रखें। बालों को खुला या बन बना सकती हैं। इयररिंग्स थोड़ा हैवी रखें।