1K में खरीदें जैस्मीन भसीन सी 7 साड़ी, हर पार्टी में होगा आपका जलवा
Other Lifestyle May 25 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:instagram
Hindi
टीवी की खूबसूरत अदाकारा हैं जैस्मीन भसीन
जैस्मीन भसीन टीवी की खूबसूरत एक्ट्रेस हैं। ब्लैक और सिल्वर सिल्क साड़ी में वो कयामत लग रही हैं। कर्ल हेयर के साथ उन्होंने साड़ी स्टाइल किया है।
Image credits: instagram
Hindi
रेड रफल साड़ी
रेड कलर की रफल साड़ी यंग गर्ल के फिगर पर खूब खिलती है। ब्रालेट ब्लाउज के साथ आप सेम पैटर्न की साड़ी 1000 रुपए में रिक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
सिल्वर टिशू साड़ी विद कोर्सेट ब्लाउज
अली गोनी की गर्लफ्रेंड जैस्मीन सिल्वर टिशू साड़ी में बहुत ही ग्लैमरस लग रही हैं। उन्होंने कोर्सेट ब्लाउज के साथ साड़ी को स्टाइल किया है। रेड लिपस्टिक से लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: instagram
Hindi
पिंक हैवी वर्क नेट साड़ी
पिंक कलर की हैवी वर्क साड़ी में जैस्मीन की खूबसूरती लाजवाब लग रही है। फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ आप इस तरह की साड़ी पहनकर किसी भी महफिल में छा जाएंगी।
Image credits: instagram
Hindi
रेड प्रिटेंड रफल साड़ी
किसी की शादी में जाना हो या फिर पार्टी में शामिल होना, आप रेड प्रिटेंड रफल साड़ी पहनकर जलवे बिखेर सकती हैं। साड़ी को फ्यूजन लुक देने के लिए आप बेल्ट लगा सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
पिंक सीक्वेंस वर्क साड़ी
पिंक कलर की सीक्वेंस साड़ी पार्टी के लिए परफेक्ट है। बता दें कि कई स्टार्टअप साइट पर आपको जैस्मीन की तरह साड़ी की तरह साड़ी 1000 के अंदर मिल जाएगी।