गर्मी में चेहरे पर आएगी डायमंड निखार, ऐसे करें फेसऑयल का इस्तेमाल
Other Lifestyle Apr 21 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:freepik
Hindi
लाइट फेस ऑयल चुने
लाइट फेस ऑयल जैसे जोजोबा ऑयल,आर्गन ऑयल या स्क्वालेन ऑयल चुनें। गर्म और उमस के मौसम में इन तेलों को लगाने से स्किन हैवी या फिर ज्यादा चिकनाहट से भरपूर नहीं लगता है।
Image credits: pexels
Hindi
नम त्वचा पर लगाएं
अपना चेहरा साफ करने के बाद इसे तौलिये से थपथपाकर सुखा लें लेकिन इसे थोड़ा नम रहने दें। नम त्वचा पर चेहरे का तेल लगाने से नमी बरकरार रहती है और तेल के बेहतर अवशोषण में मदद मिलती है।
Image credits: freepik
Hindi
कम मात्रा में उपयोग करें
गर्मियों के दौरान, आपको चेहरे पर तेल की उतनी आवश्यकता नहीं होगी जितनी ठंड के महीनों में होती है। 2-3 बूंदे ऑयल अपने चेहरे पर लगाएं। अधिक उपयोग से स्किन चिपचिपी हो सकती है।
Image credits: pexels
Hindi
अन्य प्रोडक्ट को सील करें
यदि आप अपनी स्किन की देखभाल के लिए सीरम या मॉइस्चराइज़र का उपयोग करते हैं। तो इसके लगाने के बाद 2 बूंद फेस ऑयल लगाए जो आपके नमी को सील करने में मदद करेगी।
Image credits: freepik
Hindi
रात में लगाना सही
अगर आप दिन में मेकअप करती है तो फिर तो अपनी रात की त्वचा देखभाल दिनचर्या के हिस्से के रूप में चेहरे के तेल का उपयोग करने पर विचार करें। यह स्किन को पोषण देने का काम करती है।
Image credits: pexels
Hindi
धूप में निकलने से बचें
दिन में अगर फेस ऑयल लगाती है तो फिर धूप में निकलने से बचे। यह स्किन को नमी तो देती है, लेकिन धूप से सुरक्षा नहीं करती। इसलिए सनस्क्रीन लगाकर बाहर निकलें।