बिपाशा के एथनिक लुक के आगे फेल करीना, यूं हटकर पहनती हैं ये 10 ड्रेस
Other Lifestyle Apr 21 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
येलो सूट विद पिंक दुपट्टा
बिपाशा बसु पीले कलर के चटकीले सूट में बहुत ही प्यारी लग रही है। उन्होंने इस सूट के साथ पिंक दुपट्टा और लॉन्ग नेकलेस पहना है।
Image credits: Instagram
Hindi
डार्क ब्लू सिल्क साड़ी
बिपाशा बसु साड़ी में बहुत ही ट्रेडिशनल लुक देती है। ब्लू कलर की साड़ी में मैचिंग बिंदी और हैवी ईयरिंग्स में वो कमाल लग रही हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
मल्टीकलर जॉर्जेट लहंगा
ब्लू, पिंक समेत कई रंगों से सजा जॉर्जेट लहंगा में बिपाशा अच्छी लग रही हैं। उन्होंने इसके साथ मैचिंग लहंगा पहना है। इस तरह का लहंगा आपके बजट में आ जाएगा और समर के लिए परफेक्ट है।
Image credits: Instagram
Hindi
डार्क ब्लू शरारा
वैसे तो बहुत ही कम सांवली लड़कियां इस रंग का सूट पहन पाती है। लेकिन बिपाशा डार्क ब्लू शरारा में काफी कॉन्फिडेंस लुक दे रही है। शरारा के बॉर्डर पर सिल्वर लेस जोड़ा गया है।
Image credits: Instagram
Hindi
काफ्तान सूट
ऑलिव ग्रीन कलर के काफ्तान सूट में बिपाशा एलिगेंट लुक दे रही हैं। काफ्तान पर बहुत खूबसूरत काम किया गया है।
Image credits: Instagram
Hindi
सिल्क साड़ी
पश्चिम बंगाल से जुड़ी बिपाशा बसु का यह बंगाली लुक वाकई कमाल का है। ग्रीन सिल्क साड़ी के साथ उन्होंने पिंक ब्लाउज पहना है। माथे पर बड़ी सी बिंदी और गजरा का क्या कहना है।
Image credits: Instagram
Hindi
जयपुरी लहंगा
रेड और ऑरेंज कलर मिक्स लहंगा के साथ बिपाशा ने शर्ट और जैकेट पहना है। उनका यह एथनिक ड्रेस काफी क्लासिक लुक दे रहा है। ऑक्सीडाइज ज्वेलरी उनके लुक को इन्हेंस कर रही है।
Image credits: Instagram
Hindi
ग्रीन सिल्क सूट विद रेड दुपट्टा
ग्रीन प्लेन सिल्क सूट के साथ बिपाशा ने रेड बनारसी दुपट्टा लिया है। खुले बाल और मिनिमल मेकअस से उन्होंने लुक पूरा किया है।1000-1500 रुपए के बीच उनका यह सूट आ जाएगा।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्लैक साड़ी
ब्लैक ट्रांसपेरेंट साड़ी के साथ अदाकारा ने डीप नेक ब्रालेट ब्लाउज पहना है। कर्ल हेयर और मिनिमल मेकअप में वो सेक्सी लुक दे रही हैं।