Hindi

बिपाशा के एथनिक लुक के आगे फेल करीना, यूं हटकर पहनती हैं ये 10 ड्रेस

Hindi

येलो सूट विद पिंक दुपट्टा

बिपाशा बसु पीले कलर के चटकीले सूट में बहुत ही प्यारी लग रही है। उन्होंने इस सूट के साथ पिंक दुपट्टा और लॉन्ग नेकलेस पहना है। 

Image credits: Instagram
Hindi

डार्क ब्लू सिल्क साड़ी

बिपाशा बसु साड़ी में बहुत ही ट्रेडिशनल लुक देती है। ब्लू कलर की साड़ी में मैचिंग बिंदी और हैवी ईयरिंग्स में वो कमाल लग रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मल्टीकलर जॉर्जेट लहंगा

ब्लू, पिंक समेत कई रंगों से सजा जॉर्जेट लहंगा में बिपाशा अच्छी लग रही हैं। उन्होंने इसके साथ मैचिंग लहंगा पहना है। इस तरह का लहंगा आपके बजट में आ जाएगा और समर के लिए परफेक्ट है।

Image credits: Instagram
Hindi

डार्क ब्लू शरारा

वैसे तो बहुत ही कम सांवली लड़कियां इस रंग का सूट पहन पाती है। लेकिन बिपाशा डार्क ब्लू शरारा में काफी कॉन्फिडेंस लुक दे रही है। शरारा के बॉर्डर पर सिल्वर लेस जोड़ा गया है।

Image credits: Instagram
Hindi

काफ्तान सूट

ऑलिव ग्रीन कलर के काफ्तान सूट में बिपाशा एलिगेंट लुक दे रही हैं। काफ्तान पर बहुत खूबसूरत काम किया गया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

सिल्क साड़ी

पश्चिम बंगाल से जुड़ी बिपाशा बसु का यह बंगाली लुक वाकई कमाल का है। ग्रीन सिल्क साड़ी के साथ उन्होंने पिंक ब्लाउज पहना है। माथे पर बड़ी सी बिंदी और गजरा का क्या कहना है।

Image credits: Instagram
Hindi

जयपुरी लहंगा

रेड और ऑरेंज कलर मिक्स लहंगा के साथ बिपाशा ने शर्ट और जैकेट पहना है। उनका यह एथनिक ड्रेस काफी क्लासिक लुक दे रहा है। ऑक्सीडाइज ज्वेलरी उनके लुक को इन्हेंस कर रही है।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रीन सिल्क सूट विद रेड दुपट्टा

ग्रीन प्लेन सिल्क सूट के साथ बिपाशा ने रेड बनारसी दुपट्टा लिया है। खुले बाल और मिनिमल मेकअस से उन्होंने लुक पूरा किया है।1000-1500 रुपए के बीच उनका यह  सूट आ जाएगा।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक साड़ी

ब्लैक ट्रांसपेरेंट साड़ी के साथ अदाकारा ने डीप नेक ब्रालेट ब्लाउज पहना है। कर्ल हेयर और मिनिमल मेकअप में वो सेक्सी लुक दे रही हैं।

Image credits: Instagram

देवरानी संग ननद भी होगी फेल! भाभियां पहनें Esha Deol से 8 मॉडर्न लहंगा

Hanuman Jayanti पर चुनें भगवा रंग की 7 साड़ियां, लगेंगी सुशील-संस्कारी

समर में जुल्फों के लिए ये 8 स्टाइल है बेस्ट, हर आउटफिट पर लेगा शानदार

तलाक लेने के बाद ईशा देओल ने कराया लिप फिलर्स,जानें कॉस्ट एंड प्रोसीजर