हेमा मालिनी की लाडली ईशा देओल पर लिप फिलर्स करवाने का नेटिजेंस ने आरोप लगाया है। मथुरा में अपनी मां के लिए चुनावी प्रचार करने गई ईशा का लुक वायरल हो रहा है।
लिप फिलर्स कराने के बाद ईशा देओल का चेहरा पूरी तरह बदल गया है। नेटिजेंस हैरान है कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों कराया। उन्हें जमकर ट्रोल भी किया जा रहा है।
लिप फिलर्स ऐसे इंजेक्शन होते हैं जो आपके होठों में वॉल्यूम जोड़ते हैं। इंजेक्शन होठों में लगाने से इसका आकार बढ़ जाता है। यह सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बन जाता है।
लिप फिलर्स में सिंथेटिक हयालूरोनिक एसिड (HA) होता है । HA आपके शरीर में एक प्राकृतिक पदार्थ है। लिप फिलर्स के कई अलग-अलग ब्रांड हैं।
लिप फिलर्स आमतौर पर 12-18 महीने तक चलते हैं। हालांकि, यह आपकी उम्र पर निर्भर करता है और आपका शरीर कितनी तेजी से कैलोरी को एनर्जी में बदलता है।
लिप फिलर्स कराने के दौरान एक्सपर्ट आपके होठों और आसपास के एरिया को सुन्न कर देते हैं। इसके बाद लिप फिलर इंजेक्ट करे के लिए पतली सुई का इस्तेमाल करते हैं।
प्रति 1 मिलीलीटर लिप फिलर्स की कीमत लगभग 20000 से 60000 है। यदि ट्रीटमेंट के बाद कुछ फिलर बच जाते हैं तो इसे संरक्षित रख सकते हैं और बाद में इस्तेमाल कर सकते हैं।