Hindi

तलाक लेने के बाद ईशा देओल ने कराया लिप फिलर्स,जानें कॉस्ट एंड प्रोसीजर

Hindi

ईशा देओल पर लगा ये आरोप

हेमा मालिनी की लाडली ईशा देओल पर लिप फिलर्स करवाने का नेटिजेंस ने आरोप लगाया है। मथुरा में अपनी मां के लिए चुनावी प्रचार करने गई ईशा का लुक वायरल हो रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

ईशा का बदल गया चेहरा

लिप फिलर्स कराने के बाद ईशा देओल का चेहरा पूरी तरह बदल गया है। नेटिजेंस हैरान है कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों कराया। उन्हें जमकर ट्रोल भी किया जा रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

क्या होता है लिप फिलर्स

लिप फिलर्स ऐसे इंजेक्शन होते हैं जो आपके होठों में वॉल्यूम जोड़ते हैं। इंजेक्शन होठों में लगाने से इसका आकार बढ़ जाता है। यह सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बन जाता है।

Image credits: freepik
Hindi

लिप फिलर्स इंजेक्शन में क्या होता है

लिप फिलर्स में सिंथेटिक हयालूरोनिक एसिड (HA) होता है । HA आपके शरीर में एक प्राकृतिक पदार्थ है। लिप फिलर्स के कई अलग-अलग ब्रांड हैं।

Image credits: freepik
Hindi

लिप फिलर्स कितने समय तक चलते हैं?

लिप फिलर्स आमतौर पर 12-18 महीने तक चलते हैं। हालांकि, यह आपकी उम्र पर निर्भर करता है और आपका शरीर कितनी तेजी से कैलोरी को एनर्जी में बदलता है। 

Image credits: freepik
Hindi

लिप फिलर्स के दौरान क्या होता है

लिप फिलर्स कराने के दौरान एक्सपर्ट आपके होठों और आसपास के एरिया को सुन्न कर देते हैं। इसके बाद लिप फिलर इंजेक्ट करे के लिए पतली सुई का इस्तेमाल करते हैं। 

Image credits: freepik
Hindi

लिप फिलर्स की कीमत

प्रति 1 मिलीलीटर लिप फिलर्स की कीमत लगभग 20000 से 60000 है। यदि ट्रीटमेंट के बाद कुछ फिलर बच जाते हैं तो इसे संरक्षित रख सकते हैं और बाद में इस्तेमाल कर सकते हैं।

Image credits: freepik

पुरुषों को ये 4 बात किसी को नहीं बतानी चाहिए, एक तो है पत्नी से जुड़ा

कांजीवरम में बवाल लगती हैं लेडी सिंघम, बनारसी में चुरा लेती हैं दिल

Jaya Kishori सादगी में फेल! यूं हटकर 10 सूट पहनती हैं Devi Chitralekha

नवाबी शहजादी जैसा दिखेगा नूर! जरा पहनें तो ये लखनवी डिजाइन के 9 सूट