Hindi

कांजीवरम में बवाल लगती हैं लेडी सिंघम, बनारसी में चुरा लेती हैं दिल

Hindi

प्योर गोल्डन जरी कांजीवरम साड़ी

दीपिका पादुकोण गोल्डन जरी कांजीवरम साड़ी में कमाल की सुंदर लग रही हैं। चमकीला रेड कलर की साड़ी उनकी लंबी हाइट वाली पर्सनालिटी में काफी जच रही है। 

Image credits: Instagram
Hindi

ब्राउन बनारसी साड़ी

ब्राउन कलर के जरी वर्क से सजी बनारसी साड़ी में दीपिका महारानी से कम नहीं कल रही हैं। ट्रेडिशनल ब्लाउज उनके उनके लुक को और इन्हेंस कर रह रही है। गले में चोकर साड़ी पर खिल रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड बनारसी साड़ी

रेड कलर के बनारसी साड़ी में दीपिका ट्रेडिशनल लुक दे रही है। इस तरह की साड़ी एवरग्रीन होती है जिसे कभी भी किसी भी ओकेजन पर पहन सकती है। जब भी इसे पहनेंगी इसकी चमक नई ही लगेगी।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन कांजीवरम साड़ी

ग्रीन कलर के चोकर और ईयरिंग्स के साथ दीपिका ने प्लेन गोल्डन कांजीवरम साड़ी पहना है। पूरे मांग सिंदूर और गजरा ऐसे लगाकर तैयार हुई है कि रणवीर सिंह की नजर ही उनसे नहीं हट रही है। 

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रीन बनारसी साड़ी

ग्रीन कलर के बनारसी साड़ी के बॉर्डर गोल्डन कलर का दिया गया है। गोरी और लंबी लड़कियां इस तरह की साड़ी पहनकर निकलेंगी तो हर किसी की निगाहें उनकी तरफ मुड़ जाएंगी। 

Image credits: instagram
Hindi

पिंक सीक्वेंस और जरी वर्क बनारसी साड़ी

लाइट वेटेड बनारसी साड़ी यंग गर्ल को काफी पसंद आती है। दीपिका इसमें राजकुमारी जैसी लग रही हैं। पिंक साड़ी के साथ उन्होंने डार्क ब्लाउज पहना है। जो काफी सुंदर लुक क्रिएट कर रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड कांजीवरम साड़ी

रेड कलर के कांजीवरम साड़ी के साथ दीपिका ने हैवी ज्वेलरी जोड़ा है। अगर आप सिल्क या फिर कांजीवरम साड़ी पहनती है तो आपके पास ज्वेलरी को लेकर एक्सपेरिमेंट करने का ऑप्शन होता है। 

Image credits: instagram

Jaya Kishori सादगी में फेल! यूं हटकर 10 सूट पहनती हैं Devi Chitralekha

नवाबी शहजादी जैसा दिखेगा नूर! जरा पहनें तो ये लखनवी डिजाइन के 9 सूट

बड़ा कातिलाना है सारा अली खान की ये 8 चोली डिजाइन

लहंगा चोली देख ब्वॉयज हो जाएंगे क्लीन बोल्ड, न्यासा के 8 ड्रेस है कमाल