Hindi

बड़ा कातिलाना है सारा अली खान की ये 8 चोली डिजाइन

Hindi

ब्रालेट विद बैकलेस ब्लाउज

सारा अली खान ने व्हाइट शियर साड़ी के साथ ब्रालेट ब्लाउज पहना है। जिसका फ्रंट और बैक दोनों काफी डीप रखा गया है। साड़ी में अगर बोल्ड लुक चाहिए तो फिर इस तरह का ब्लाउज पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ट्रायंगुलर बैक ब्लाउज

मर्डर मुबारक की एक्ट्रेस ने ब्लैक साड़ी के साथ काफी स्टाइलिश ब्लाउज पहना है। बैक का उन्होंने ट्रांयगुलर शेप रखा है। अगर बैक को सेक्सी बनाना चाहती है तो फिर इस तरह का ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

डीप नेक ब्लाउज

वी नेक ब्लाउज डिजाइन काफी खूबसूरत लगते हैं। सारा के ब्लाउज के किनारे-किनारे वर्क किया गया है जो और भी उसकी सुंदरता को बढ़ा रहे हैं।

Image credits: our own
Hindi

हॉल्टर ब्लाउज डिजाइन

ब्लाउज की बात हो रही है तो फिर सीक्वेंस ब्लाउज को कौन भूल सकता है। सारा का हॉल्टर नेक सीक्वेंस ब्लाउज बोल्ड लुक क्रिएट कर रहा है। डीपनेक में वो अपना क्लीवेज फ्लॉन्ट कर रही हैं।

Image credits: our own
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन

लहंगा हो या फिर साड़ी सारा का ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन उनपर परफेक्ट जमेगा। आप चाहे तो नेकलाइन को थोड़ा कम डीप रख सकती हैं।

Image credits: our own
Hindi

स्वीट हार्ट नेकलाइन ब्लाउज

सारा का यह ब्लाउज डिजाइन काफा प्यारा है। स्वीट हार्ट नेकलाइन के इस ब्लाउज में कई तरह के खूबसूरत टच दिए गए हैं जैसे नीचे डोरी लगाया गया है। हाफ स्लीव्स बनाकर वाइल्ड नेक रखा गया है।

Image credits: our own
Hindi

फ्लावर कट ब्लाउज डिजाइन

सारा ने लहंगे के साथ फ्लावर वाले एप्लीक ब्लाउज को पहना है। स्ट्रैप ब्लाउज वाले इस ब्लाउज को आप साड़ी के साथ भी कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

हाफ स्लीव्स ब्लाउज

पिच कलर पर सीक्वेंस वर्क से सजे हाफ स्लीव्स ब्लाउज में सारा बहुत ही सुंदर लग रही हैं। इस तरह के ब्लाउज को आप टेलर से बोलकर बनवा सकती हैं। 

Image credits: our own

लहंगा चोली देख ब्वॉयज हो जाएंगे क्लीन बोल्ड, न्यासा के 8 ड्रेस है कमाल

प्यारी वुमनिया चुनें ये 7 नई डिजाइन की चोलियां, देखकर जल उठेंगी सखियां

दुल्हन की मॉम के लिए 8 Easy Breezy कुर्ते, पहनकर लगेगा आराम का मामला!

पहनेंगी जब Samreen kaur सी 10 सूट, देखते ही लट्टू हो जाएंगे लड़के