Hindi

प्यारी वुमनिया चुनें ये 7 नई डिजाइन की चोलियां, देखकर जल उठेंगी सखियां

Hindi

वीनेक फ्रिल स्लीव्स ब्लाउज

रॉयल ब्लू कलर में बना ये हाफ स्लीव्स वाला वीनेक फ्रिल स्लीव्स ब्लाउज एथनिक लुक की शौभा को और बढ़ा सकता है। इसे सेम रंगों के आउफिट के साथ ट्राई करें जो इसे शानदार मैच देगा। 

Image credits: social media
Hindi

हैवी वर्क पर्ल डिजाइन ब्लाउज

एक्ट्रेस की तरह आप भी हल्की साड़ी के साथ ऐसा हैवी वर्क वाला पर्ल डिजाइन ब्लाउज पहनकर सबसे खूबसूरत लग सकती हैं। इसे आप हैवी लहंगा स्कर्ट और मैचिंग दुपट्टे के साथ भी पहन सकती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

गोल्डन सीक्विन वर्क नूडल स्ट्रैप ब्लाउज

किसी प्लेन या फ्लोरल साड़ी के साथ ये ब्लाउज ट्राई जरूर करें। इस तरह के गोल्डन सीक्विन वर्क वाले ब्लाउज को आप नूडल स्ट्रैप में बनवाकर पार्टी में वियर करके महफिल की जान बन सकती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

हॉल्टर नेक ट्यूब ब्लाउज

सुपर स्टाइलिश हॉल्टर नेक ब्लाउज कैरी करना चाहती हैं तो आप इस सबसे यूनिक डिजाइन को बनवा सकती हैं। एक्ट्रेस की तरह कुछ हटके और स्टाइलिश वियर करके आप काफी अलग दिखेंगी। 

Image credits: social media
Hindi

फ्लोरल एंब्रायडरी स्टाइल ब्लाउज

अगर आप साड़ी लुक के साथ जूलरी नहीं पहनना चाहती हैं तो इस तरह का फ्लोरल एंब्रायडरी स्टाइल वाला ब्लाउज बनवाएं। इसके साथ केवल इयररिंग ही पहनकर आप क्लासी लुक पा सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

हाफ स्लीव सिल्क ब्लाउज

इस तरह के ब्लाउज लुक परफेक्ट एथनिक होते हैं। आप ट्रेडिशलन सिल्क की साड़ी के साथ इस तरह के हाफ स्लीव के सिल्क ब्लाउज पेयर कर सकती हैं। इसके साथ गोल्ड जूलरी पहनें।

Image credits: social media

दुल्हन की मॉम के लिए 8 Easy Breezy कुर्ते, पहनकर लगेगा आराम का मामला!

पहनेंगी जब Samreen kaur सी 10 सूट, देखते ही लट्टू हो जाएंगे लड़के

पड़ रही हैं प्रचंड गर्मी, कहीं झुलस ना जाए स्किन,लगाएं ये जादुई फेसपैक

यह महिला तय करती है SRK का हर 'काम', बदले में मिलता है इतने करोड़