Hindi

पहनेंगी जब Samreen kaur सी 10 सूट, देखते ही लट्टू हो जाएंगे लड़के

Hindi

स्लीवलेस शरारा सूट

फ्लोरल प्रिटेंड स्लीवलेस कुर्ता के साथ समरीन कौर कौर ने ब्लू शरारा पहना है। मैचिंग दुपट्टा और खुले बालों में वो काफी प्यारी लग रही हैं।टॉल गर्ल उनके इस सूट डिजाइन को चुरा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो सिल्क सूट

लड्डू पीला कलर का यह स्ट्रेट सूट काफी एलिगेंट लुक देता है। सूट पर व्हाइट धागे से बारिक वर्क किया गया है। खुले बाल और मिनिमल मेकअप में वो बहुत ही सुंदर लग रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

हैवी वर्क शॉर्ट कुर्ता विद पैंट

‘बावला’ फेम ने पर्पल कलर के हैवी एंब्रॉडयरी वाले सूट के साथ सलवार पैंट पहना है। बॉटम पर भी हैवी वर्क किया गाय है। आप इसतरह का सूट वेडिंग सीजन में पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कॉटन सूट

व्हाइट कलर का कॉटन सूट समर के लिए परफेक्ट ड्रेस है। इस तरह के सूट में आप खुद को कंफर्टेबल रख सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन सिल्क सूट

फुल स्लीव्स गोल्डन सिल्क सूट काफी क्लासिक लुक देता है। इस तरह का सूट आप किसी भी ओकेजन पर पहन सकती है। हालांकि इस तरह का सूट काफी मेंटेनेंस मंगता है।

Image credits: Instagram
Hindi

अनारकली सूट

टॉल गर्ल पर अनारकली सूट काफी सुंदर लगता है। अगर आपको चमकीला कलर नहीं पसंद है तो आप कुछ तरह का सूट पहन सकती है। इसके साथ हैवी झुमका डालना नहीं भूलिएगा।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लू स्ट्रेट सूट

ब्लू कलर के सूट पर सुंदर डिजाइन बनाया गया है। सिंपल और सोबर लुक के लिए आप इसतरह का सूट खऱीद सकती है। कम कीमत में ये आपके क्लोसेज में शामिल हो जाएगा।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक शिफॉन कुर्ता

पिक कलर के सूट पर मिरर का वर्क किया गया है। इस तरह के कुर्ते के साथ आप डेनिम भी पहन सकती है। ये काफी स्टाइलिश लुक क्रिएट करता है। 

Image credits: Instagram
Hindi

कॉटन प्रिटेंड सलवार सूट

वी-नेक कॉटन प्रिटेंड सूट गर्मी के लिए परफेक्ट ड्रेस है। आप इसे घर पर या फिर बाहर भी पहनकर जा सकती है। हैवी लुक देने के लिए डार्क लिपस्टिक और ईयरिंग्स जोड़ें। 

Image credits: Instagram

पड़ रही हैं प्रचंड गर्मी, कहीं झुलस ना जाए स्किन,लगाएं ये जादुई फेसपैक

यह महिला तय करती है SRK का हर 'काम', बदले में मिलता है इतने करोड़

Hanuman Jayanti पर लगना हैं संस्कारी, तो पहनें 10 सेलेब्स की साड़ी

50 में पड़ोसी भी दे बैठेंगे दिल, जब पहनेंगी 'रंगीला गर्ल' सी 10 साड़ी