राम भक्त हनुमान जी को लाल और नारंगी रंग बहुत पसंद है। हनुमान जयंती पर आप इन दो रंग की साड़ी पहन सकती हैं। नीचे कुछ ऑप्शन दिखाने जा रहे हैं।
हनुमान जी की पूजा के दौरान रिवीलिंग ब्लाउज नहीं पहनें। फुल स्लीव्स या हाफ स्लीव्स ब्लाउज के साथ आप नारंगी कलर का ऑर्गेंजा साड़ी पहन सकती हैं। ये आपको एलिगेंट लुक देगा।
गोल्डन वर्क से सजे रेड कलर के जॉर्जेट साड़ी भी आप हनुमान जयंती पर पहन सकती हैं। अगर आपको किसी इवेंट में जाना है तो फि इस तरह का लुक रिक्रिएट करें।
प्लेन रेड साड़ी भी आप केसरी के लाल के जन्मदिन पर पहन सकती हैं। हाफ स्लीव्स और फुल नेकलाइन ब्लाउज में आप करिश्मा की तरह खूबसूरत लगेंगी।
टू शेड्स में बने तसर सिल्क साड़ी में आप हनुमान जी की पूजा अर्चना कर सकती हैं। सिंपल लुक के लिए आप इस तरह की साड़ी घर पर पहन सकती हैं।
अगर आपके वार्डरोब में भगवा रंग की साड़ी नहीं है तो फिर आप ऑरेंज कलर की साड़ी भी पहन सकती हैं। ये काफी सुंदर लुक देता है।
समर सीजन में फ्लोरल लाइट वेटेड साड़ी काफी सुंदर लगती है। इतना ही नहीं इसे पहनना भी आसान होता है।
अगर आप इस पर्व में कुछ हैवी और ट्रेडिशनल पहनना चाहती है तो फिर भगवान और गोल्डन मिक्स कांजीवरम साड़ी पहन सकती हैं।
बनारसी साड़ी का क्रेज ही कुछ और होता है। अगर आप हनुमान जयंती पर मंदिर या किसी प्रोग्राम में जाने वाली हैं तो फिर कंगना की तरह बनारसी साड़ी पहन सकती हैं।