Hindi

मोटे थाई को है छुपाना, तो पहनें ये 8 सलवार-सूट

Hindi

प्लाजो विद नी-लेंथ सूट

अगर आपकी भी थाई हैवी है और उसे छुपाना चाहती है तो फिर चूड़ीदार पजामा की जगह प्लाजो पहनें। इसके साथ नी-लेथ सूट पहने, ताकि थाई का हिस्सा कवर रहें। यह देखने में काफी अच्छा भी लगता है।

Image credits: Instagram
Hindi

पटियाला सूट

पटियाला सूट भी आपके हैवी थाई को छुपा देता है। लॉन्ग सूट के साथ आप पटियाला पहन कर खूबसूरत लुक क्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

अनारकली सूट

अनारकली सूट भी आपके हैवी थाई को छुपाने का काम करती है। आप इस सूट के साथ चूड़ीदार पजामा भी पहन सकती हैं। एलिगेंट और सोबर लुक के लिए आप एक्ट्रेस के इस सूट को कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

काफ्तान ड्रेस

काफ्तान सूट इन दिनों ट्रेंड में भी है। लॉन्ग काफ्तान सूट के साथ आप किसी भी तरह का पजामा पहन सकती हैं। ये बहुत ही खूबसूरत लुक देता है।

Image credits: Instagram
Hindi

प्लाजो विद शॉर्ट कुर्ती

अगर आपको शॉर्ट कुर्ती पहनने का मन है, लेकिन थाई के भारीपन को भी छुपाना चाहती है तो भाग्यश्री की तरह आउटफिट चुन सकती हैं। ढीले-ढाले प्लाजो के साथ आप इस तरह की कुर्ती चुनें। 

Image credits: Instagram
Hindi

शरारा

शरारा सूट भी बहुत सुंदर लुक देता है। समर में आप फ्लोरल प्रिटेंड शरारा सूट पहन सकती हैं। 2 हजार के नीचे आपको इस तरह के शरारा सेट को खरीद सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

प्लाोज विद जैकेट

अगर आप सूट में कुछ प्यूजन ट्राई करना चाहती है तो पिर को-ऑर्ड ड्रेस ट्राई करें। प्लाजो के साथ आप जैकेट जोड़े हैं। यह भी आपके थाई की मोटाई को छुपाने का काम करती है।

Image credits: Instagram

पीच-रेड नहीं शादी के लिए इस रंग के लहंगे बढ़ा ट्रेंड, आप भी करें COPY

लगना है सोणी कुड़ी, तो पहनें गोविंदा की भांजी जैसी ये 8 एथनिक ड्रेस

रेखा Vs हेमा मालिनी, किसके पास ज्यादा सुंदर सिल्क और कांजीवरम साड़ियां

बड़े संस्कारी तरीके से सलवार-सूट पहनती हैं Jhanvi, 25+ गर्ल्स लें Tips