Hindi

पीच-रेड नहीं शादी के लिए इस रंग के लहंगे बढ़ा ट्रेंड, आप भी करें COPY

Hindi

सिल्वर प्रिटेंड ऑरेंज लहंगा

ऑरेंज कलर का लहंगा इन दिनों ट्रेंड में है। मेहंदी, हल्दी या फिर शादी के लिए आप इस रंग का लहंगा चुन सकती हैं। सिल्वर प्रिंट के इस लहंगे को आप संगीत में पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

हैवी एंब्रॉयडरी ऑरेंज लहंगा

रकुल प्रीत ने अपनी मेहंदी में हैवी एंब्रॉयडरी से सजे लहंगे को कैरी किया था। खूबसूरत दुपट्टा में वो किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थीं। वेडिंग के लिए आप इस तरह का लहंगा चुन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मिरर वर्क ऑरेंज लहंगा

मिरर वर्क से सजे ऑरेंज लहंगा के साथ सीक्वेंस वर्क वाला चोली जम रहा है। वेडिंग के किसी भी रस्म में आप इस तरह का लहंगा कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

जरी वर्क लहंगा

खूबसूरत जरी वर्क से सजा प्रिटेंड लहंगा काफी सुंदर लुक दे रहा है। समर में इस तरह का लहंगा कैरी करने में आसानी होती है। आप इसे किसी भी ओकेजन पर पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

बनारसी ऑरेंज लहंगा

अगर आपको अपनी दोस्त की शादी में जाना है तो फिर इस तरह का लहंगा चुन सकती हैं। जो सोबर और एलिगेंट लुक देता है। 

Image credits: social media
Hindi

लीव्स प्रिंट लहंगा विद जैकेट

सारा अली खान ने ऑरेंज लहंगा के साथ दुपट्टा नहीं बल्कि जैकेट जोड़ा है जो काफी खूबसूरत लुक दे रहा है। संगीत में आप इस तरह का लीव्स प्रिटेंड लहंगा चुन सकती हैं।

Image credits: Instagram

लगना है सोणी कुड़ी, तो पहनें गोविंदा की भांजी जैसी ये 8 एथनिक ड्रेस

रेखा Vs हेमा मालिनी, किसके पास ज्यादा सुंदर सिल्क और कांजीवरम साड़ियां

बड़े संस्कारी तरीके से सलवार-सूट पहनती हैं Jhanvi, 25+ गर्ल्स लें Tips

गर्मी में AC का काम करेंगे 7 House Plants, घर में लगाएं फिर देखें ठंडक