Hindi

गर्मी में AC का काम करेंगे 7 House Plants, घर में लगाएं फिर देखें ठंडक

Hindi

एलोवेरा

एलोवेरा जहां औषधीय गुणों से भरपूर होता है। वहीं यह घर के तापमान को ठंडा बनाए रखने में मददगार होता है। यह हवा में फैले विषैले पदार्थों को दूर कर हवा को शुद्ध करता है।

Image credits: Getty
Hindi

गोल्डन पोथोस

यह एक शानदार पौधा होता है। इसमें टेम्प्रेचर मेंटेन की बेहतरीन क्षमता होती है। खिड़की में लगाने से लेकर सीलिंग पर लटकाने और किताबें रखने की जगह तक इसे रखा जा सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

रबर प्लांट

गर्मियों में बेबी रबर प्लांट जरूर लगाना चाहिए। यह पौधा घर को ठंडा बनाए रखता हैं। इसे नियमित तौर पर पानी देने की जरूरत भी नहीं पड़ती।

Image credits: Getty
Hindi

स्‍नेक प्लांट

स्‍नेक प्लांट एक बेहद फायदेमंद पौधा है। यह तापमान को कम करने में मददगार होता है। साथ ही यह विषाक्‍त पदार्थों को सोखता है और हवा को शुद्ध बनाए रखने में मददगार होता है।

Image credits: Getty
Hindi

बोगनविलिया

बोगनविलिया कई रंगों में होता है। इस पौधे को ऐसी जगह रखना चाहिए, जहां इस पर सीधी धूप न पड़े। 2 से 3 मीहनों में बोगनविलिया पौधा अच्छे से बढ़ने लगेगा।

Image credits: social media
Hindi

फिचुस ट्री

यह बेहद फायदेमंद पौधा होता है। यह हवा को साफ करता है और गर्मी को सोखता है। इसे कम रोशनी और कम पानी की जरूरत होती है। यह हवा के प्रदूषण को कम करने में मददगार होता है।

Image credits: social media
Hindi

मोंगरा

यह फूल बेहद सुंदर और खुशबूदार होते हैं। पौधे की कटिंग को आप ग्लास या बोतल को काटकर इसमें लगा सकते हैं। इस पौधे को ऐसी जगह रखें जहां इसे हल्की धूप मिलती रहे।

Image Credits: social media