Hindi

BF से लेकर बहन की शादी में लगेंगी बवाल, आंख बंद करके पहनें ऐसे 7 लहंगे

Hindi

ट्रेडिशनल रेल सिल्क लहंगा

एलिगेंट और क्लासी लुक पाना चाहती हैं तो इस तरीके का आप सिल्क फैब्रिक से बना लहंगा पहन सकती हैं। इस तरह का लहंगा आप अलमारी में बंद पड़ी पुरानी साड़ी की मदद लेकर भी बना सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

फिशटेल लहंगा डिजाइन

फिशटेल डिजाइन के लहंगे को काफी पसंद किया जा रहा है। इसे आप किसी भी खास मौके पर आसानी ने खरीदकर वियर कर सकती हैं। ये आपको पतली और लंबी दिखाएगा। 

Image credits: Instagram
Hindi

हैवी एंब्रायडरी रानी पिंक लहंगा

आप चाहे तो इस तरीके का हैवी एंब्रायडरी रानी पिंक लहंगा बनाने के लिए एक से ज्यादा साड़ी का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। अलग-अलग साड़ी चुन रही हैं तो कलर कॉम्बिनेशन का खास ख्याल रखें। 

Image credits: social media
Hindi

पेस्टल शेड पर्ल वर्क लहंगा

पेस्टल कलर देखने में सटल और सॉफ्ट लुक देने में मदद करता है। इसमें आपको स्काई ब्लू, पीच, बेज, जैसे कई अन्य कलर ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे। साथ ही कलरफुल पर्ल वर्क इसे रॉयल बना देगा। 

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन जरी वर्क लहंगा

इस तरह का गोल्डन जरी वर्क लहंगा डिजाइन आपके लुक को स्टाइलिश और रॉयल बनाने में मदद करेगा। इसके साथ आप चाहे तो रेडीमेड स्टाइल के ब्लाउज खरीदें और दुप्पट्टे को स्किप भी कर सकती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

पिस्ता ग्रीन लहंगा

कियारा आडवाणी का ये पिस्ता ग्रीन लहंगा समर सीजन में वेडिंग के लिए बेस्ट है। इसमें पीच और कोरल कलर को चूज किया गया। इसमें जो एमरायडरी की गई उसके लिए फ्लावर डिजाइन को क्रिएट किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्रिंज वर्क सीक्विन लवेंडर लहंगा

आप दिन के समय होने वाले फंक्शन के लिए लहंगा चुन रही हैं तो ऐसे फ्रिंज वर्क सीक्विन लवेंडर लहंगा ट्राई कर सकती हैं। इसमें आपको शिमरी डिजाइन में भी काफी लहंगे देखने को मिल जाएंगे।

Image credits: Instagram

बंद कमरे में बाहों में भर लेंगे पिया, जब पहनेंगी Alia सी ये 8 ड्रेस

चुभती-जलती गर्मी में ठंडा-ठंडा, कूल-कूल रहेंगे ये 8 शॉर्ट्स Co-ord Set

दुख का जिक्र इन 5 लोगों से ना करें, कम होने की बजाय और भी बढ़ सकती है

ब्रेस्ट को सुडौल दिखा सकते हैं श्रिया सरन के ये आठ पैडेड ब्लाउज