Hindi

Lok Sabha वोटिंग के लिए जा रहे हैं महाराष्ट्र? फ्री होकर घूमें 5 प्लेस

Hindi

5 जगहें करें एक्सप्लोर

कहीं आप महाराष्ट्र वोट डालने या फिर कुछ दिन के लिए इलेक्शन में ड्यूटी के लिए तो नहीं जा रहे हैं? अगर ऐसा है तो यहां आप घूमने की प्लानिंग करते हुए 5 जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

माथेरान

माथेरान, महाराष्ट्र राज्य के रायगढ़ जिले में स्थित एक हिल स्टेशन है। इसे भारत का स्कॉटलैंड के नाम से जाना जाता है। यहां लुईसा पॉइंट, शार्लोट झील, पैनोरमा पॉइंट विजिट कर सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

पंचगनी

पंचगनी सतारा जिले में स्थित एक हिल स्टेशन है। इसकी ऊंचाई 1,369 मीटर है। यह सुंदरता और स्ट्रॉबेरी के खेतों के लिए जाना जाता है। यहां सिडनी पाइंट, पार्सी पाइंट को विजिट करें।

Image credits: social media
Hindi

खंडाला

यह लोनावाला के पास स्थित एक छोटा सा शहर है। यहां आकर ड्यूक का नाक, टाइगर पाइंट, राजमाची किला, खंडाला झील आदि जगहों पर सैर की जा सकती है।

Image credits: social media
Hindi

लोनावाला

महाराष्ट्र में स्थित लोनावाला एक बेहद पॉपुलर जगह है। ये पुणे जिले में स्थित एक लोकप्रिय हिल स्टेशन है। यहां गुफाओं की विजिट के साथ ट्रेकिंग भी की जा सकती है।

Image credits: social media
Hindi

महाबलेश्वर

महाराष्ट्र के सातारा जिले में स्थित एक हिल स्टेशन है। महाबलेश्वर अपने स्ट्रॉबेरी के लिए प्रसिद्ध है। प्रतापगढ़ किला, वेणा लेक आदि जगहों पर विजिट कर सकते हैं।

Image credits: social media

Jennifer Mistry से लें एथनिक इंस्पिरेशन, 45+ में लगेंगी 25 की कुड़ी!

48 में भी रहना है जवां, तो फॉलो करें शिल्पा शेट्टी सा Day रुटीन

BF से लेकर बहन की शादी में लगेंगी बवाल, आंख बंद करके पहनें ऐसे 7 लहंगे

बंद कमरे में बाहों में भर लेंगे पिया, जब पहनेंगी Alia सी ये 8 ड्रेस