इंडियन कल्चर की फेमस साड़ियों में से एक कलमकारी पहनने में बहुत ही रॉयल लगती है। जेनिफर ने इसके साथ फुल ब्लैक ब्लाउज कैरी किया है।
रॉयल पिंक कलर का ये गोटा पट्टी स्टाइल प्लाजो बहुत भी खूबसूरत लग रहा है। इसके जेनिफर मिस्त्री ने सिंपल प्लाजो और प्लेन दुपट्टे के साथ कैरी किया है।
असम की ट्रेडिशनल मूंगा सिल्क साड़ी हमेशा से ही बहुत मशहूर रही हैं। ये जितनी पुरानी होगी इसकी चमक उतनी ही ज्यादा होगी। इसे ट्रायो कलर से तैयार किया गया है।
हैवी जूलरी के साथ रेड-येलो ट्रेडिशनल वर्क वाला लहंगा काफी स्टनिंग लगता है। इसे जेनिफर ने फुल स्लीव ब्लाउज के साथ कैरी किया है। साथ ही मैचिंग दुपट्टा कमाल चॉइस है।
सिंपल और सोबर लुक के लिए इस तरह की पारंपरिक राजस्थानी लाल चुनरी साड़ी बेस्ट चॉइस है। साथ में मैचिंग वाला ब्लाउज एकदम परफेक्ट मैच है।
अनारकली सूट पहनना है तो आप इस तरह का फ्लोरल प्रिंट डिजाइन भी देख सकती हैं। इसकी हेमलाइन पर सिल्वर लेस का वर्क किया गया है। जो कि इसे गर्लिश लुक दे रहा है।
महाराष्ट्र में बनने वाली पैठनी साड़ी भी बहुत मशहूर है। नाजुक रेशमी धागों से बनी इस साड़ी का बॉर्डर खास होता है और इसके पल्लू पर मोर जैसे डिजाइन बने होते हैं।