Hindi

बड़े संस्कारी तरीके से सलवार-सूट पहनती हैं Jhanvi, 25+ गर्ल्स लें Tips

Hindi

ट्रांसपैरेंट कंट्रास्ट सूट

यह ट्रांसपैरेंट कंट्रास्ट सूट पहनने में बहुत सुन्दर लगता है। आप भी पेस्टल शेड में ऐसा सूट खरीद सकती हैं और ऑफिस पहन कर जा सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

फ्लोरल प्रिन्ट कॉटन सूट

जाह्नवी कपूर की यह फ्लोरल प्रिन्ट कॉटन सूट आप किसी भी मौके पर पहन सकते हैं। यह जाह्नवी की तरह आपको भी क्लासी लुक देगा।

Image credits: social media
Hindi

वाइट एंड ब्लैक फ्रॉक सूट

फ्रॉक सूट पहनने में बहुत ही आरामदायक होते हैं। आप वाइट एंड ब्लैक फ्रॉक सूट को घर या बाहर कहीं भी पहन सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

कुर्ती प्लाजो कॉटन सेट

घर में पहनने के लिए यह ​कुर्ती प्लाजो सेट बिल्कुल परफेक्ट है। यह कुर्ती प्लाजो कॉटन सेट पहन आप घर में आराम से रह सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

स्ट्रैट फिट प्रिंटेड सूट

जाह्नवी कपूर का यह स्ट्रैट फिट प्रिंटेड सूट बहुत सी सुन्दर लग रहा है। आप भी इस तरह का सूट बाहर जाने के लिए ट्राइ कर सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

कॉटन कुर्ती और पैंट

जाह्नवी कपूर की यह स्लीवलेस कॉटन कुर्ती आपके लिए परफेक्ट हैं। आप इस कुर्ती को आप पैंट के साथ ऑफिस में भी पहन कर जा सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

फ्रंट स्लिट पेस्टल सूट

प्लाजो के साथ आप इस तरह के फ्रंट स्लिट वाले सूट ले सकती हैं। गर्मी में पेस्टल शेड अब काफी पॉपुलर हो चुके हैं। इसे आप भी जाह्नवी कपूर की तरह स्टाइल करके पहन सकती हैं।

Image credits: social media

गर्मी में AC का काम करेंगे 7 House Plants, घर में लगाएं फिर देखें ठंडक

Lok Sabha वोटिंग के लिए जा रहे हैं महाराष्ट्र? फ्री होकर घूमें 5 प्लेस

Jennifer Mistry से लें एथनिक इंस्पिरेशन, 45+ में लगेंगी 25 की कुड़ी!

48 में भी रहना है जवां, तो फॉलो करें शिल्पा शेट्टी सा Day रुटीन