Hindi

रेखा Vs हेमा मालिनी, किसके पास ज्यादा सुंदर सिल्क और कांजीवरम साड़ियां

Hindi

डुअल शेड कांजीवरम साड़ी

गोल्डन और रेड कॉम्बिनेशन वाली कांजीवरम साड़ी में रेखा कमाल की लग रही हैं। इसपर सोने के थ्रेड से वर्क किया गया है। ये साड़ी पार्टी फंक्शन में स्टाइल करने के लिए परफेक्ट है। 

Image credits: social media
Hindi

पेस्टल शेड कांजीवरम साड़ी

रेखा की तरह ही हेमा मालिनी का भी कांजीवरम से खास लगाव है। इस पेस्टल शेड कांजीवरम साड़ी को ही देख लीजिए, ये काफी बेहतरीन रॉयल चॉइस है। इसके साथ उन्होंने मैचिंग जूलरी पहनी है। 

Image credits: socialmedia
Hindi

वाइट बेस सिल्क साड़ी

वैसे तो रेखा पर हर रंग जचता है, पर सफेद से उनका अलग ही लगाव है। सफेद और मैटलिक गोल्डन कलर की यह खूबसूरत सिल्क साड़ी उनके लुक पर चार चांद लगा रही है।

Image credits: social media
Hindi

ब्लू एंड ग्रीन शेड सिल्क साड़ी

हमेशा से ही ब्लू एंड ग्रीन शेड का कॉम्बिनेशन सबसे पसंदीदा रहा है। तभी तो हेमा की ये सिल्क साड़ी सबसे यूनिक लुक क्रिएट कर रही है। इसके उन्होंने बखूबी मैचिंग ब्लाउज के साथ पहना है।

Image credits: social media
Hindi

मेटैलिक डबल शेड कांजीवरम साड़ी

मेटैलिक डबल शेड कांजीवरम साड़ी के बॉर्डर और नेकलाइन पर गोटापट्टी लगाई गई है। यह साड़ी काफी क्लासिक लग रही है। इसके साथ उन्होंने हाफ स्लीव ब्लाउज वियर किया है। 

Image credits: social media
Hindi

मल्टी शेड कांजीवरम साड़ी

हेमा की गोल्डन मल्टी शेड की कांजीवरम साड़ी में कशीदाकारी चोली है जो कि शानदार लग रही है। देखा जाए तो रेखा और हेमा मालिनी दोनों के पास ही साड़ियों का बहुत ही बढ़िया कलेक्शन है।

Image credits: social media

बड़े संस्कारी तरीके से सलवार-सूट पहनती हैं Jhanvi, 25+ गर्ल्स लें Tips

गर्मी में AC का काम करेंगे 7 House Plants, घर में लगाएं फिर देखें ठंडक

Lok Sabha वोटिंग के लिए जा रहे हैं महाराष्ट्र? फ्री होकर घूमें 5 प्लेस

Jennifer Mistry से लें एथनिक इंस्पिरेशन, 45+ में लगेंगी 25 की कुड़ी!