Hindi

50 + में भी ब्रेस्ट लगेगा सुडौल, पहनें काजोल सी 8 ब्लाउज डिजाइन

Hindi

राउंड नेक ब्लाउज डिजाइन

49  की काजोल डीप राउंड नेक ब्लउज में बोल्ड लुक दे रही हैं। हैवी ब्रेस्ट को उन्होंने बहुत खूबसूरती से कैरी कर रखा है। ब्लाउज के नीचे वायर लगाने से हैवी ब्रेस्ट सुडौल लगता है।

Image credits: Instagram
Hindi

हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन

गोल्डन सीक्वेंस हॉल्टर नेक ब्लाउज में काजोल का हैवी ब्रेस्ट पूरी तरह से कवर हो गया है। अगर स्टाइलिश लुक आप चाहती हैं तो फिर आप इसतरह के ब्लाउज पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

स्क्वायर कट ब्लाउज

स्क्वायर कट ब्लाउज में काजोल बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। ब्लैक साड़ी के साथ आप सेम पैटर्न में ब्लाउज को बनाकर एक संस्कारी लुक अपना सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

वी-नेक ब्लाउज

ब्रेस्ट को सुडौल रखते हुए अगर आप हल्का सा क्लीवेज फ्लॉन्ट करना चाहती हैं तो फिर वी-नेक ब्लाउज ट्राई करें। काजोल की तरह यह ब्लाउज डिजाइन समर में आप पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कंट्रास्ट ब्लाउज डिजाइन

हैवी ब्रेस्ट और मोटी बाजू को छुपाने के लिए आप हाफ स्लीव्स के साथ वी-नेक ब्लाउज चुन सकती हैं। पीछे से इसे इस तरह डिजाइन किया जाता है कि ये आगे वाले हिस्से को सपोर्ट करता है। 

Image credits: instagram
Hindi

स्वीट हार्ट नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन

स्वीट हार्ट नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन फिटिंग के मामले में परफेक्ट होता है। सिल्क साड़ी के साथ आप इस तरह का ब्लाउज पहन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

एंब्रॉयडरी ब्लाउज डिजाइन

राउंड नेक वाले एंब्रॉयडरी ब्लाउज डिजाइन भी बढ़ती उम्र में काफी परफेक्ट लगता है। आप काजोल की तरह साड़ी और ब्लाउज को अपने वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

शियर बिशप स्लीव्स ब्लाउज

काजोल का शियर बिशप स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन काफी ग्रेसफुल और स्मार्ट है।नेट या फिर शिफॉन की साड़ी के साथ आप इस तरह की ब्लाउज चुन सकती हैं। 

Image credits: instagram

हनुमान जयंती 2024 पर भगवा रंग की साड़ी के साथ पहनें ये ट्रेंडी ब्लाउज

मोटे थाई को है छुपाना, तो पहनें ये 8 सलवार-सूट

पीच-रेड नहीं शादी के लिए इस रंग के लहंगे बढ़ा ट्रेंड, आप भी करें COPY

लगना है सोणी कुड़ी, तो पहनें गोविंदा की भांजी जैसी ये 8 एथनिक ड्रेस