Hindi

हनुमान जयंती 2024 पर भगवा रंग की साड़ी के साथ पहनें ये ट्रेंडी ब्लाउज

Hindi

फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ पहने जॉर्जेट साड़ी

हनुमान जयंती पर पूजा के दौरान आप ऑरेंज कलर की प्रिंट वाली साड़ी कैरी करें, जिसपर पतला बॉर्डर दिया हुआ है। इसके साथ बंद गले का फुल स्लीव्स ऑरेंज कलर का ब्लाउज पहनें।

Image credits: social media
Hindi

ब्लैक ब्लाउज के साथ पहने ऑरेंज साड़ी

आपके पास ऑरेंज कलर की प्लेन सिल्क साड़ी है, तो इसके साथ आप कंट्रास्ट में स्लीवलेस ब्लैक ब्लाउज पहनकर स्टाइलिश लुक अपना सकती हैं। इसके साथ मोतियों का चोकर सेट पहनें।

Image credits: social media
Hindi

भगवा साड़ी और गुलाबी ब्लाउज

सारा अली खान की तरह आप चुनरी प्रिंट में शेडेड ऑरेंज कलर की साड़ी के साथ ब्राइट पिंक कलर का एल्बो स्लीव्स ब्लाउज पहनकर खूबसूरत कांबिनेशन कर सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

हैवी बनारसी साड़ी

हनुमान जयंती के मौके पर कंगना रनौत की तरह आप ऑरेंज कलर में गोल्डन थ्रेड वर्क की हुई हैवी बनारसी साड़ी पहनें। इसके साथ ऑरेंज कलर में ही एल्बो स्लीव्स हैवी वर्क ब्लाउज पहनें।

Image credits: social media
Hindi

नेट की साड़ी पर पहने वेलवेट का ब्लाउज

मोनालिसा की तरह आप सैटिन और नेट की साड़ी के साथ वेलवेट का स्लीवलेस ऑरेंज कलर का ब्लाउज पहनकर एकदम स्टाइलिश और खूबसूरत लुक पा सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

कॉटन ऑरेंज साड़ी

नयनतारा की तरह आप ऑरेंज बेस में कॉटन की साड़ी पहन सकती हैं, जिसमें गोल्डन और ग्रीन कलर का बॉर्डर दिया है। इसके साथ ग्रीन कलर का ही डीप नेक बैकलेस ब्लाउज पहनें।

Image credits: social media
Hindi

ऑरेंज के साथ ट्राई करें पर्पल कलर

अगर आपके पास ऑरेंज कलर की कोई साड़ी है और इसके साथ आप डिफरेंट ब्लाउज कैरी करना चाहती हैं, तो पर्पल कलर का एल्बो स्लीव्स ब्लाउज पहनकर ट्रेंडी स्टाइल करें।

Image credits: social media
Hindi

स्लीवलेस थ्रेड वर्क ब्लाउज

फ्रिल वाली ऑरेंज साड़ी के साथ आप स्लीवलेस थ्रेड वर्क किया हुआ वी नेक ब्लाउज पहन सकती है, जिस पर फ्लावर डिजाइन बना हुआ है।

Image credits: social media
Hindi

ब्लू ऑरेंज पैठनी साड़ी

महाराष्ट्र की फेमस पैठनी साड़ी हनुमान जयंती के मौके पर आपको एकदम ट्रेडिशनल लुक दे सकती हैं। ब्लू बेस में नारंगी बॉर्डर वाली साड़ी पर ऑरेंज कलर का हैवी ब्लाउज चुनें।

Image credits: social media

मोटे थाई को है छुपाना, तो पहनें ये 8 सलवार-सूट

पीच-रेड नहीं शादी के लिए इस रंग के लहंगे बढ़ा ट्रेंड, आप भी करें COPY

लगना है सोणी कुड़ी, तो पहनें गोविंदा की भांजी जैसी ये 8 एथनिक ड्रेस

रेखा Vs हेमा मालिनी, किसके पास ज्यादा सुंदर सिल्क और कांजीवरम साड़ियां