पड़ रही हैं प्रचंड गर्मी, कहीं झुलस ना जाए स्किन,लगाएं ये जादुई फेसपैक
Other Lifestyle Apr 20 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:freepik
Hindi
गर्मी में स्किन की बज जाती है बैंड
गर्मी में तेज धूप और पसीने की वजह से स्किन संबंधित कई समस्याएं सामने आती है। स्किन की रंगत चली जाती है। मुंहासे निकलने लगते हैं। इसलिए स्किन की सही देखभाल जरूरी होता है।
Image credits: Getty
Hindi
स्क्रब है जरूरी
स्किन से गंदगी हटाने के लिए स्क्रब जरूर करें। इससे डेड स्किन निकल जाता है और अच्छे से सफाई होती है। इसके बाद फेसपैक का प्रयोग करें।
Image credits: Getty
Hindi
हाइड्रेटिंग स्किन है जरूरी
गर्मी में ढेर सारा पानी पीने के साथ-साथ हाइड्रेटिंग फेसपैक लगाना चाहिए। चिलचिलाती धूप में आपकी जलती स्किन को फेसपैक राहत देगी। तो चलिए बताते हैं कैसे बना सकते हैं जादुई फेसपैक।
Image credits: Getty
Hindi
फेसपैक बनाने की सामग्री
एलोवेरा जेल, खीरा, दही और शहद को मिलाकर फेसपैक बना सकती हैं। यह धूप से झुलसी त्वचा को शांत करने में मदद करता है और नमी प्रदान करता है।
Image credits: freepik
Hindi
फेसपैक बनाने की विधि
एक मिक्सी जार लें, इसमें खीरा का टुकड़ा डाले, एलोवेरा जेल मिलाएं, एक चम्मच दही और एक चम्मच शहद मिलाकर इसे पीस लें। अब इसे अपनी स्किन पर लगाए और 15 मिनट बाद धो लें।
Image credits: freepik
Hindi
कैसे फेसपैक करता है काम
खीरा सूजन को कम करता है, दही में लैक्टिक एसिड होता है जो स्किन को एक्सफोलिएट करता है और सेल टर्नओवर करता है। शहद में ह्यूमेक्टेंट होता है जो स्किन में नमी खींचता है।